टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज शादाब पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान की नजरें पड़ीं.
Trending Photos
इस्लामाबाद: कुछ साल पहले तक अपने गांव की गलियों में क्लब क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) ने वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) तक का सफर तय किया जिसके पीछे उनका कड़ा अभ्यास और अतुलनीय प्रतिबद्धता है.
टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज शादाब पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान की नजरें पड़ीं. प्रधानमंत्री ने टीम की इंग्लैंड रवानगी से पहले हुई मुलाकात में उनका जिक्र किया जिस पर कोच और खिलाड़ी हैरान रह गए.
घंटों अभ्यास करता है
शादाब के पूर्व क्लब के कोच सज्जाद अहमद ने कहा, ‘‘क्रिकेट के लिये शादाब की प्रतिबद्धता अतुलनीय है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह रात को 9 बजे सो जाता है और सूर्योदय से पहले मैदान पहुंच जाता है. कई साल से उसकी यही दिनचर्या है और वह घंटों अभ्यास करता है.’’
All set for England tour and World Cup. Support team Pakistan. pic.twitter.com/wiFInhvz1q
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) April 20, 2019
सिंधु नदी के किनारे खेला क्रिकेट
शादाब ने पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में सिंधु नदी के किनारे खुरदुरी पिचों पर क्रिकेट खेलना शुरू किया. यह इमरान और टेस्ट क्रिकेटर मिसबाह उल हक का भी घर है. पाकिस्तान की अंडर 16 टीम के साथ खेलने के बाद वह अंडर 19 विश्व कप (2016) के लिये चुने गए जिसमें उन्होंने 11 विकेट लिये.
Emotional moment. Will get to wear @TheRealPCB World Cup kit and represent my beautiful country at the biggest cricket event on the planet. #PakistanZindabad #WeHaveWeWill pic.twitter.com/IHzEt1jJQY
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) May 21, 2019
चटकाये 5 विकेट
इसके बाद पाकिस्तान 'ए' के लिये पदार्पण करके 5 विकेट चटकाये. उन्होंने श्रीलंका 'ए' के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट में 48 रन भी बनाये.
डेब्यू का मौका मिला.
पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिये खेलने के बाद उन्हें पाकिस्तान के लिये डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने ब्रिजटाउन में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज पर मिली टी20 जीत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाया. उन्होंने चैम्पियंस ट्राफी 2017 में भारत के खिलाफ युवराज सिंह का कीमती विकेट चटकाया.