ICC World Cup 2019: विराट कोहली ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा, अगला टारगेट सौरव गांगुली
Advertisement

ICC World Cup 2019: विराट कोहली ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा, अगला टारगेट सौरव गांगुली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन बनाए. यह उनका 50वां अर्धशतक है.

ICC World Cup 2019: विराट कोहली ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा, अगला टारगेट सौरव गांगुली

नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में मौजूदा दौर के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को एक और कीर्तिमान अपने नाम जोड़ लिया. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 50 अर्धशतक भी पूरे कर लिए. इतना ही नहीं उन्होंने इस मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया. 

विराट कोहली ने 229 वनडे मैचों की 221 पारियों में 10,943 रन बनाए हैं. उनका औसत 59.47 और स्ट्राइक रेट 92.93 है. विराट 41 शतक भी लगा चुके हैं. अगर वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन की बात करें तो वे नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

विराट कोहली ने  सबसे अधिक रन के मामले में रविवार को हमवतन राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. राहुल द्रविड़ ने 344 मैचों की 318 पारियों में 10,889 रन बनाए थे. इनमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं. द्रविड़ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अब 10वें नंबर पर खिसक गए हैं. 

विराट कोहली की बात करें तो अब 11,000 रन पूरे करने से महज 57 रन दूर हैं. और अगर हम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो अब विराट अब सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं. सौरव गांगुली 11,363 रन के साथ अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें नंबर पर हैं. कोहली को अगर गांगुली को पीछे छोड़ना है तो उन्हें 421 और रन बनाने होंगे. 

विराट कोहली ने इस मैच में वनडे करियर की 50 फिफ्टी भी लगाई. वे सबसे अधिक फिफ्टी लगाने के मामले में 23वें नंबर पर हैं. भारत के कुल सात बल्लेबाज कम से कम 50 फिफ्टी लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम दुनिया में सबसे अधिक 96 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. 

Trending news