आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को बांग्लादेश ने करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है.
Trending Photos
लंदन: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को बांग्लादेश ने करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है. बांग्लादेश ने यहां दी ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की.
मुर्तजा ने मैच के बाद कहा, 'टॉस हारने के बार पहले बल्लेबाजी करने से हम खुश थे. हां, कुछ संदेह था, लेकिन हम जानते थे कि इस विकेट पर पहले भी बल्लेबाजी की जा चुकी है, इसलिए बल्लेबाजी कोई बुरा विकल्प नहीं है. मुशफिकुर हमेशा इसी तरह की पारी खेलते हैं. उनके अलावा शाकिब ने अच्छी बल्लेबाजी की. शुरू में सौम्य ने एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया और फिर बाद में महमुदूल्लाह और मोसद्यीक ने अच्छी समाप्ति की.'
बांग्लादेश ने वनडे का सर्वोच्च स्कोर बनाया
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 330 रन का अपने वनडे इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया.
लाइव टीवी देखें-:
स्पिनरों ने शानदार खेल दिखाया
विजेता कप्तान ने कहा, 'हमें पता था कि हमें सही क्षेत्र में गेंदबाजी करनी होगी और विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को बदलते रहना होगा. अच्छी बात यह रही पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. बाद में स्पिनरों ने अच्छा साथ निभाया.'
मुर्तजा ने भारी संख्या में मैच देखने आए दर्शकों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'दर्शकों ने हमें काफी अच्छा सपोर्ट किया. यहां आए सभी बांग्लादेशी दर्शकों का शुक्रिया. उम्मीद है कि ये लोग अगले मैच में भी हमारा मनोबल बढ़ाने आएंगे. हमें उम्मीद है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अच्छा करेंगे.'