अगर टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होता तो ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर खिलाता: श्रीकांत
Advertisement
trendingNow1546303

अगर टीम मैनेजमेंट का हिस्सा होता तो ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर खिलाता: श्रीकांत

21 साल के पंत को चोटिल शिखर धवन की जगह भारतीय विश्व कप टीम में शामिल किया गया है.

(फाइल फोटो)

मैनचेस्टर: पूर्व भारतीय कप्तान के. श्रीकांत ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चौथे नंबर पर खिलाने की सलाह दी, क्योंकि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड की परिस्थितियों से भली भांति वाफिक है.

21 साल के पंत को चोटिल शिखर धवन की जगह भारतीय विश्व कप टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह अभी तक एक भी मैच में नहीं खेले हैं.

श्रीकांत ने आईसीसी को लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘अगर मैं टीम प्रबंधन में होता तो मुझे लगता है कि मैं ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर खिलाने के बारे में विचार करता. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे उसे यहां ले आये हैं, वह खेलने के लिये तैयार है और सबसे अहम बात यह है कि वह पहले भी इंग्लैंड में खेल चुका है इसलिये परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है. ’’

भारतीय टीम इसी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी और अब टीम को रविवार को मेजबान इंग्लैंड से भिड़ना है. 1983 विश्व कप टीम के विजेता ने कहा कि पंत को खिलाने की यह आदर्श स्थिति है.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली गर्मियों में यहां टेस्ट सीरीज  में उसने टीम में शामिल किये जाने के बाद प्रभावित किया था और अब अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ है तो उसे उस टीम के खिलाफ शामिल करने का यह अच्छा समय है जिसके खिलाफ वह खेल चुका है. ’’

श्रीकांत ने कहा, ‘‘मध्यक्रम में विजय शंकर और केदार जाधव अभी तक प्रभावित नहीं कर पाये हैं. मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि उन्हें थोड़े निखार की जरूरत है. ’’

Trending news