INDvsNZ, World Cup 2019: विराट ने कहा- मैं भी खतरनाक गेंदबाज हूं, अगर पिच पर...
Advertisement
trendingNow1549882

INDvsNZ, World Cup 2019: विराट ने कहा- मैं भी खतरनाक गेंदबाज हूं, अगर पिच पर...

विराट कोहली ने छठे गेंदबाज के सवाल पर कहा कि टीम अपनी इस रणनीति पर समीक्षा कर सकती है. 

विराट कोहली वनडे और टी20 मैचों में 4-4 विकेट ले चुके हैं. (फोटो: Reuters)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2019) में पहला सेमीफाइनल खेलने को तैयार हैं. यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर मंगलवार को खेला जाना है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच से एक दिन पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान सभी सवालों के विस्तार से जवाब दिए. लेकिन जब उनसे टीम की गेंदबाजी के बारे में सवाल किए गए तो उनका जवाब थोड़ा हैरान करने वाला था. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या टीम इंडिया अब तक पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है. क्या सेमीफाइनल में प्लान बदलने का इरादा है? क्या दोनों रिस्ट स्पिनरों की वापसी होगी? विराट ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘यह संभव है, लेकिन इस बारे में कोई भी फैसला टीम के संतुलन को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. बैटिंग में गहराई के लिहाज से हमने पांच गेंदबाज खिलाए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग में गहराई जरूरी है.’ 

यह भी पढ़ें: INDvsNZ, World Cup 2019: विराट कोहली ने धोनी से जुड़े सवाल पर क्यों कहा- Thank You

विराट कोहली ने साथ ही कहा कि यह कोई तयशुदा प्लान नहीं है. टीम मैदान, पिच, विरोधी टीम के हिसाब से अपनी रणनीति की समीक्षा करती है. वैसे भी आपने मुझे बताया कि मैं केन विलियम्सन (Kane Williamson) को आउट कर चुका हूं. तो फिर एक विकल्प मैं भी हूं. मैं भी काफी खतरनाक गेंदबाज हूं, जब तक कि पिच पर फिसल ना जाऊं. कहने का मतलब यह है हमने मैच सारे विकल्प खुले रखे हैं. हमें टीम में बैलेंस रखना है और बैटिंग लाइनअप में गहराई भी सुनिश्चित करना है.’ 

बता दें कि 11 साल पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ चुकी हैं. तब भी भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ही थे. विराट कोहली ने तब केन विलियम्सन को आउट किया था. भारत ने वह मैच तीन विकेट से जीता था और फिर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियन भी बना था. 

Trending news