World Cup 2019: पीटरसन की चाहत, इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच उन्हें बर्थडे का तोहफा दे
इंग्लैंड को इस विश्व कप में पाकिस्तान और श्रीलंका ने मात दी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी उसे हराया है.
Trending Photos
)
लंदन: केविन पीटरसन गुरुवार को 39 साल के हो गए. इस पूर्व बल्लेबाज की चाहत है कि इंग्लैंड आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के सेमीफाइनल में जगह बना उन्हें जन्मदिन का तोहफा दे. इंग्लैंड जब इस विश्व कप में आई थी तो वह जीत की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही थी लेकिन अब स्थिति ऐसी बन गई है कि उसका अंतिम-4 में पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है.
सेमीफाइनल में जाने के लिए उसे अपने बाकी के बचे दोनों मैचों में जीत चाहिए, लेकिन समस्या यह है कि यह दोनों मैच ऐसी टीमों से हैं जो बेहतरीन फॉर्म में हैं. इंग्लैंड को पहले भारत और फिर न्यूजीलैंड से भिड़ना है. वहीं, पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हरा इंग्लैंड की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है.
पीटरसन ने ट्वीट किया, "मेरा आज जन्मदिन है और मैं सिर्फ एक ही तोहफा चाहता हूं वो यह है कि इंग्लैंड कम से कम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाए."
It’s my birthday today & the only present I want this year is for England to at least qualify for the bloody semis, so I don’t look like a real tit...!
#39
— Kevin Pietersen(@KP24) June 27, 2019
इंग्लैंड को इस विश्व कप में पाकिस्तान और श्रीलंका ने मात दी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी उसे हराया है.
(इनपुट-आईएएनएस)