World Cup 2019: प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने स्टीव स्मिथ से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1538237

World Cup 2019: प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने स्टीव स्मिथ से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

कोहली ने दर्शकों को ऐसा करने से रोका और इसके बजाय उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने को कहा. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे उसके लिये बुरा लगा और मैंने उससे कहा, ‘मैं दर्शकों की तरफ से खेद व्यक्त करता हूं

उन्होंने कहा, ‘‘यहां बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक उपस्थित थे और मैं नहीं चाहता था कि वे गलत उदाहरण पेश करें (फाइल फोटो)

लंदनः शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को विश्व कप-2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में क्रिकेट अपनी पूरी रोमांच पर था. इस मैच में कुछ ऐसे पल भी देखने को मिले जब खेल भावना के परी तरह से विपरीत थे. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को भारतीय फैंस की हूटिंग फेस करनी पड़ी. दरअसल जब स्टीव स्मिथ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तभी कुछ दर्शकों ने उन्हें धोखेबाज- धोखेबाज कहना शुरू कर दिया था. इस पर भारतीय कप्तान कोहली को उन्हें ऐसा करने मना करना पड़ा और वे इशारे में यह कहते नजर आए कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं

जब धोनी ने जड़ा छक्का बीच पिच में 'फ्रीज' हो गए कोहली, ये है World Cup 2019 का Viral Moment

कोहली ने दर्शकों को ऐसा करने से रोका और इसके बजाय उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने को कहा. भारत ने यह मैच 36 रन से जीता. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे उसके लिये बुरा लगा और मैंने उससे कहा, ‘मैं दर्शकों की तरफ से खेद व्यक्त करता हूं क्योंकि मैंने पिछले कुछ मैचों में भी ऐसा होते हुए देखा है.’ मेरे विचार में यह अस्वीकार्य है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक उपस्थित थे और मैं नहीं चाहता था कि वे गलत उदाहरण पेश करें. ईमानदारी से कहूं तो उसने ऐसा कुछ गलत नहीं किया है जिसके लिये उसकी हूटिंग की जाए. वह केवल क्रिकेट खेल रहा है. ’’ कोहली और स्मिथ इससे पहले एक दूसरे को निशाना बनाते रहे हैं.

World Cup 2019: जेब में क्या छुपाकर लाया था यह कंगारू बॉलर, बार-बार पॉकेट में डाल रहा था हाथ, देखें VIDEO

इनमें बेंगलुरू में 2017 में खेला गया टेस्ट मैच भी शामिल है जब स्मिथ ने रेफरल में मदद के लिये ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा और कोहली ने इसके लिये उनका मजाक उड़ाया था, लेकिन रविवार को इसके ठीक उलट दृश्य दिखा और जब कोहली ने दर्शकों से शांत बने रहने की अपील की तो फिर दोनों को हाथ मिलाते हुए देखा गया. कोहली ने कहा, ‘‘वह (स्मिथ) केवल वहां खड़ा था और मुझे बुरा लगा क्योंकि अगर मैं भी उसकी स्थिति में होता, मेरे साथ ऐसा होता और मैंने माफी मांग ली होती, मैंने अपनी (गलती) स्वीकार कर ली होती और वापसी करने पर फिर भी मेरी हूटिंग की जाती तो मैं कतई इसे पसंद नहीं करता. ’’ कोहली का मानना है कि अगर किसी को अपने किये पर पछतावा है तो अन्य को भी वह मामला वहीं पर छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए. 

World Cup 2019: फफक-फफक कर रोया यह खिलाड़ी, कहा- फिट होने के बाद भी टीम से बाहर कर दिया

उन्होंने कहा, ‘‘देखिये जो हुआ वह काफी पहले हो चुका है. उसने अब वापसी कर ली है. वह अपनी तरफ से अच्छा खेलने की कोशिश कर रहा है. मैंने आईपीएल में भी उसे देखा. ईमानदारी से कहूं तो किसी को इस तरह से नीचा दिखाना सही नहीं है. ’’ कोहली ने कहा कि उनके पूर्व में स्मिथ से मतभेद रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर हमारी बहस भी हुई है लेकिन आप नहीं चाहते कि किसी खिलाड़ी को हर समय मैदान पर उतरने पर इस तरह से अपमानित किया जाए. जो हुआ वह हुआ और सभी इस बारे में जानते हैं. वह वापसी कर चुका है. कड़ी मेहनत कर रहा है और अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.’’ 

(इनपुट भाषा)

Trending news