49 ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क बॉलिंग के लिए आए थे. ऐसे में धोनी ने स्टार्क की पहली गेंद पर उनका स्वागत स्क्वायर लेग की तरफ 87 मीटर लंबे छक्के के साथ किया.
Trending Photos
नई दिल्लीः लंदन में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए 353 रनों का लक्ष्य रखा. इस मैच में कप्तान कोहली के हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. जिसमें शिखर धवन का शतक हो या हार्दिक पंड्या की खतरनाक पारी, कप्तान विराट कोहली की इनिंग हो या रोहित शर्मा का अर्धशतक. इस मैच का हर लम्हा यादगार रहा, लेकिन इन सब के बीच सबसे खास लम्हा रहा महेंद्र सिंह धोनी का छक्का. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
World Cup 2019: भारत की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत, भुवनेश्वर का ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट
दरअसल, धोनी के इस छक्के पर कप्तान विराट कोहली ने जिस तरह का रिएक्शन दिया था, वह दर्शकों को काफी पसंद आया. जिसके बाद से ही लगातार लोग इस वीडियो को काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं और. बता दें भारत की पारी के 49 ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क बॉलिंग के लिए आए थे. ऐसे में धोनी ने स्टार्क की पहली गेंद पर उनका स्वागत स्क्वायर लेग की तरफ 87 मीटर लंबे छक्के के साथ किया. इस दौरान पहले तो कोहली रन के लिए दौड़े, लेकिन बीच पिच पर उन्होंने जैसे ही बॉल को हवा में देखा वह हक्के-बक्के रह गए और बीच पिच पर ही रुककर बॉल को देखते रहे और इसके बाद वह जोरों से हंसने लगे.
Dhoni's gigantic six into the stands
Stoinis' lightening-quick return catch
Kohli's graceful inside-out sixIt's a hard one, but you get to vote for your @Nissan Play of the Day!
What's your pick? Vote here https://t.co/7SsrSjNv2c pic.twitter.com/ULON1Rj1SI
— ICC (@ICC) June 9, 2019
जीत के बाद कोहली बोले-352 रन बनाकर भी हम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले रहे थे
बता दें धोनी ने स्टार्क पहली गेंद पर जो छक्का जड़ा था उसकी रफ्तार 143 थी और यही देखकर कोहली हैराना रह गए. इस दौरान पहले तो कोहली गेंद की तरफ देखते रहे और फिर उनकी हंसी छूट गई. वहीं इस पूरे वाकये की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और मैच के खत्त होते-होते तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.