World Cup 2019: विंडीज ने अफगानिस्तान को हराया, जीत से खत्म किया विश्व कप का सफर
Advertisement
trendingNow1548352

World Cup 2019: विंडीज ने अफगानिस्तान को हराया, जीत से खत्म किया विश्व कप का सफर

यह आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों का ही आखिरी मैच था. विंडीज ने यह मैच 23 रन से जीता. 

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीीन नईब और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर. (फाइल फोटो)
LIVE Blog

लीड्स/नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व कप-2019 (World Cup 2019) के अपने आखिरी मुकाबले में गुरुवार (4 जुलाई) को अफगानिस्तान को 23 रन से हराया. इसके साथ ही उसने इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए विश्व कप में अपना अभियान जीत के साथ खत्म किया. दूसरी ओर, अफगानिस्तान की हार का सिलसिला अंत तक नहीं थमा. हालांकि, वह कई अन्य मैचों की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत के बेहद करीब पहुंची. लेकिन इसे अनुभव की कमी ही कहा जाएगा कि वह जीत के करीब आकर फिर फिसल गई. 

04 July 2019
23:32 PM

क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप का आखिरी मैच हारा 
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आईसीसी वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेल लिया है. उन्होंने इस मैच में सात रन बनाए, एक विकेट झटका और एक कैच भी लिया. 

23:00 PM

शाई होप मैन ऑफ द मैच 
वेस्टइंडीज के शाई होप को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 77 रन बनाए. विंडीज की ओर से निकोलस पूरन और एविन लुईस ने 58-58 रन की पारियां खेलीं. गेंदबाजों में कॉर्लोस ब्रैथवेट और केमार रोच का प्रदर्शन शानदार रहा. ब्रैथवेट ने चार और रोच ने तीन विकेट झटके. 

 

22:52 PM

अफगानिस्तान ऑलआउट
अफगानिस्तान यह मैच हार गया है. उसने मैच की आखिरी गेंद पर सैयद सिरजाद का विकेट भी गंवा दिया. इस तरह अफगानिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर में 288 रन बनाकर आउट हो गई. सैयद 17 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. वे ओशाने थॉमस की गेंद पर फेबियन एलेन द्वारा लपके गए. यह टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक है. अफगानिस्तान 288/10 (50 ओवर)

22:48 PM

राशिद खान आउट
अफगानिस्तान ने नौवां विकेट भी गंवा दिया है. राशिद खान 16 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ब्रैथवेट की गेंद पर कप्तान होल्डर ने कैच किया. अफगानिस्तान 260/9 (46.3 ओवर)

22:43 PM

अफगानिस्तान को 8वां झटका
अफगानिस्तान ने आठवां विकेट गंवा दिया है. दौलत जादरान दो गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ब्रैथवेट की गेंद पर कप्तान कॉट्रेल ने कैच किया. अफगानिस्तान 255/8 (44.6 ओवर)

22:26 PM

अफगानिस्तान को 7वां झटका, असगर पैवेलियन लौटे 
अफगानिस्तान ने सातवां विकेट गंवा दिया है. असगर अफगान 32 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ब्रैथवेट की गेंद पर कप्तान जेसन होल्डर ने कैच किया. अफगानिस्तान 244/7 (44.2 ओवर)

22:04 PM

अफगानिस्तान को छठा झटका, शेनवारी पैवेलियन लौटे 
अफगानिस्तान ने छठा विकेट गंवा दिया है. समीउल्लाह शेनवारी सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें केमार रोच की गेंद पर हेटमायर ने मिडविकेट पर कैच किया. अफगानिस्तान 227/6 (41.4 ओवर)

22:01 PM

अफगानिस्तान को पांचवां झटका 
अफगानिस्तान ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद नबी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें केमार रोच की गेंद पर फेबियन एलेन ने कैच किया. अफगानिस्तान 201/5 (37.4 ओवर)

21:58 PM

अफगानिस्तान को चौथा झटका 
अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. नजीबुल्लाह जादरान रन आउट हो गए हैं. उन्होंने 38 गेंदों पर 31 रन बनाए. अफगानिस्तान 194/4 (35.5 ओवर)

21:54 PM

अफगानिस्तान को तीसरा झटका 
अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. इकराम 86 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 95 गेंदों पर 86 रन बनाए. वे क्रिस गेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अफगानिस्तान 189/3 (35.3 ओवर)

21:22 PM

अफगानिस्तान के 30 ओवर में 155 रन
अफगानिस्तान ने 30 ओवर में 15 रन बना लिए हैं. इकराम 74 और नजीबुल्लाह जादरान 10 रन बनाकर नाबाद हैं. अफगानिस्तान 155/2 (30 ओवर)

20:57 PM

अफगानिस्तान को दूसरा झटका 
अफगानिस्तान ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रहमत शाह अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 78 गेंदों पर 62 रन बनाए. वे कॉर्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर क्रिस गेल द्वारा लपके गए. अफगानिस्तान 136/2 (26.2 ओवर)

20:42 PM

इकराम का भी अर्धशतक 
अफगानिस्तान के इकराम ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे इस विश्व कप में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने 57 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान 109/1 (20.3 ओवर) 

20:12 PM

अफगानिस्तान के 100 रन पूरे 
अफगानिस्तान ने 19 ओवर में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. रहमत शाह 50 और इकराम 41 रन बनाकर नाबाद है. अफगानिस्तान 100/1 (18.6 ओवर) 

19:28 PM

अफगानिस्तान के 41 रन
अफगानिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट 44 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 15 और इकराम ने 22 रन बनाकर नाबाद है. अफगानिस्तान 44/1 (10 ओवर) 

19:25 PM

अफगानिस्तान को पहला झटका
अफगानिस्तान ने दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा दिया है. उसके कप्तान व ओपनर गुलबदीन नईब 5 रन बनाकर एविन लुईस को कैच थमा बैठे. विकेट केमार रोच के नाम रहा. अफगानिस्तान 5/1 (1.3 ओवर)

 

18:42 PM

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है. वेस्टइंडीज के लिए शाई होप, इविन लुइस और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं जिनकी मदद से टीम 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 311 रन बना सकी.

 

17:49 PM

वेस्टइंडीज: 311/6 (ओवर 50)

वेस्टइंडीज  ने शाई होप (77), इविन लुइस (58) और निकोलस पूरन (58) की रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को जीतने के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया है.
 

17:38 PM

वेस्टइंडीज: 192/4 (ओवर 37.4)
गेंदबाज मोहम्मद नबी की गेंद को बल्लेबाज शाई होप ने मिडविकेट की तरफ हवा में खेला, गेंद जमीन पर गिरती इससे पहले फील्डर राशिद खान ने उसे पकड़ लिया. होप 77 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
 

16:51 PM

वेस्टइंडीज: 174/3 (ओवर 34.5)
39 रन पर खेल रहे शिमरोन हेटमायर गेंदबाज दावत जादरान की गेंद पर फील्डर नूर अली जादरान को कैच दे बैठे.

16:47 PM

वेस्टइंडीज: 109/2 (ओवर 24.5)
लंबे इंतजार के बाद अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान को पहली सफलता मिली. राशिद की गेंद पर बल्लेबाज इविन लुइस (58) मोहम्मद नबी को कैच दे बैठे.

15:25 PM

वेस्टइंडीज: 21/1 (ओवर 5.3)
अफगानिस्तान के गेंदबाज दौलत जादरान की गेंद बल्लेबाजी क्रिस गेल के बैट को छूते हुए विकेटकीपर इकराम अली के दस्तानों में जा समाई. इसी के साथ वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा.

15:22 PM

वेस्टइंडीज: 21/1 (ओवर 5.3)
अफगानिस्तान के गेंदबाज दौलत जादरान की गेंद बल्लेबाजी क्रिस गेल के बैट को छूते हुए विकेटकीपर इकराम अली के दस्तानों में जा समाई. इसी के साथ वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा.

15:10 PM

वेस्टइंडीज: 20/0 (ओवर 5/0)
पारी की शुरुआत में चार चौकों की मदद से गेल और लुइस ने 20 रन का स्कोर बनाया.

15:09 PM

वेस्टइंडीज: 0/0 (ओवर 0/0)
वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल और इविन लुइस ओपनिंग करने उतरे हैं. अफगानिस्तान के मुजीब उस रहमान पहला ओवर फेंक रहे हैं.

14:46 PM

प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटिमर, निकोलस पूरन,  कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल, केमर रोच, ओशाने थॉमस.

अफगानिस्तान: रहमत शाह, गुलबदीन नैब (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली, राशिद खान, दावत जादरान, सैयद शिरज़ाद, मुजीब उर रहमान.

14:29 PM

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का लिया फैसला.

14:19 PM

दोनों टीमों में माद्दा है कि वो एक दूसरे को हरा सकें लेकिन दबाव के पलों में जिस टीम ने संयम से काम लिया उसकी जीत की संभावनाएं ज्यादा हैं.

14:18 PM

संभावित प्लेइंग इलेवन:

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हशमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर).

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल, सुनील एम्ब्रीस.

Trending news