यह आईसीसी विश्व कप में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों का ही आखिरी मैच था. विंडीज ने यह मैच 23 रन से जीता.
Trending Photos
लीड्स/नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व कप-2019 (World Cup 2019) के अपने आखिरी मुकाबले में गुरुवार (4 जुलाई) को अफगानिस्तान को 23 रन से हराया. इसके साथ ही उसने इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए विश्व कप में अपना अभियान जीत के साथ खत्म किया. दूसरी ओर, अफगानिस्तान की हार का सिलसिला अंत तक नहीं थमा. हालांकि, वह कई अन्य मैचों की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत के बेहद करीब पहुंची. लेकिन इसे अनुभव की कमी ही कहा जाएगा कि वह जीत के करीब आकर फिर फिसल गई.