सचिन ने 'दादा' को बर्थ डे विश करते हुए लिखा दादी, सोशल मीडिया पर लोग हुए परेशान
Advertisement
trendingNow1549887

सचिन ने 'दादा' को बर्थ डे विश करते हुए लिखा दादी, सोशल मीडिया पर लोग हुए परेशान

सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को विश करते हुए उन्‍हें दादा की बजाए दादी लिख दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग परेशान हो गए कि सचिन ने ये गलती से लिखा या स्‍पेल मिस्‍टेक के चक्‍कर में दादा की बजाय दादी लिख गया.

सच‍िन और सौरव की जोड़ी वर्ल्‍ड क्रिकेट में सबसे कामयाब ओपन‍िंग जोड़ी है. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक सौरव गांगुली ने 8 जुलाई को बर्थ डे मनाया. उनके चाहने वालों और उनके साथियों ने उन्‍हें अपने अंदाज में विश किया. लेकिन मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का दादा को विश करना चर्चा का विषय बन गया. दरअसल सचिन ने सौरव गांगुली को विश करते हुए उन्‍हें दादा की बजाए दादी लिख दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग परेशान हो गए कि सचिन ने ये गलती से लिखा या स्‍पेल मिस्‍टेक के चक्‍कर में दादा की बजाय दादी लिख गया.

सचिन ने अपने पोस्‍ट में लिखा, हैप्‍पी बर्थडे दादी, आपके साथ अंडर-15 टीम में खेलने से लेकर अब कमेंटरी करने का सफर. ये एक शानदार जर्नी रही. आने वाला समय आपके लिए और अच्‍छा हो. इसके साथ ही सचिन ने खुद की और दादा की एक बहुत पुरानी फोटो पोस्‍ट की है.

उनके इस ट्वीट के बाद दादी शब्‍द सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दादा फैन कन्‍फ्यूज हो गए कि सचिन ने उन्‍हें दादी क्‍यों लिखा. युवराज ने भी दादा को दादी ही लिखा. कही लोगों ने इसे लेकर कुछ मीम्‍स भी शेयर किए.

इसलिए लिखा दादी...
दरअसल इस बात का खुलासा सचिन ने एक इंटरव्‍यू में किया है. उन्‍होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा कि हम दोनों बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. लोग सौरव को प्‍यार से दादा कहते हैं. लेकिन मैं हमेशा ही उन्‍हें दादी कहता था. यही कारण है कि टीम के कई खिलाड़ी भी उन्‍हें कई बार दादी ही कहते हैं. सचिन ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह सबसे पहले सौरव से अंडर-15 टीम में इंदौर में मिले थे. उन्‍होंने सौरव के साथ एक मजाक भी किया था. सचिन ने कहा, जब सौरव सो रहा था, तो हमने उसके रूम को पानी से भर दिया था.

Trending news