World Cup: बारिश की मार से खफा कोच, कहा- हम चांद पर जा सकते हैं, तो रिजर्व डे क्यों नहीं रख सकते
Advertisement
trendingNow1539443

World Cup: बारिश की मार से खफा कोच, कहा- हम चांद पर जा सकते हैं, तो रिजर्व डे क्यों नहीं रख सकते

ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी क्रिकेट विश्व कप में दो मैच रद्द हुए हैं. रद्द यानी, ऐसे मैच जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स. (फोटो: Reuters)

ब्रिस्टल: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में इस बार बारिश कई टीमों के लिए खलनायक साबित हो चुकी है. अब तक दो मैच रद्द हो चुके हैं और एक मैच शुरू होकर भी नतीजे तक नहीं पहुंचा. बांग्लादेश के कोच ने स्टीव रोड्स (Steve Rhodes) इसके बाद विश्व कप के कार्यक्रम पर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने  बारिश के कारण श्रीलंका के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद रोड्स ने कहा, ‘यह अजीब सी बात है. आज हम चांद पर आदमी भेज सकते हैं, तो फिर मैचों के लिए रिजर्व डे क्यों नहीं रख सकते.’ 

ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विश्व कप में दो मैच रद्द हुए हैं. रद्द यानी, ऐसे मैच जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मंगलवार को श्रीलंका और बांग्लदेश के मैच में भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसके बाद बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने कहा, ‘हां, यह बहुत निराशाजनक है. हमने ऐसे मैच से दो अंक हासिल करने की योजना बनाई थी. मैं जानता हूं कि श्रीलंका हमें कड़ी टक्कर देती और हम आसानी से मैच मुकबला नहीं जीत पाते, लेकिन हमें लगा कि हमने एक अंक गंवाया. यह बहुत बुरा है.’

टूर्नामेंट में कोई रिजर्व डे नहीं है जिसका मतलब मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को अंक बांटने होंगे. रोड्स ने कहा, ‘अगर आप इंग्लैंड के मौसम को देखें तो यहां बहुत बारिश होगी. हम यह नहीं जानते कि बारिश कब होगी. दुनियाभर के लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या बारिश होगी. मैं नहीं जानता.’

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, हम समस्याएं देख रहे हैं और मैं जानता हूं कि रिजर्व डे रखना आयोजकों के लिए एक सिरदर्दी होता. लेकिन मैचों के बीच में हमें बहुत समय मिलता है. अगर हमें एक दिन बाद भी यात्रा करनी पड़े तो यह ठीक है. हम चांद पर आदमी भेज सकते हैं (हंसते हुए) तो रिजर्व डे क्यों नहीं रख सकते और यह टूर्नामेंट भी बहुत बड़ा है.’

 

Trending news