आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अनोखा समर्थक मिला, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अनोखा समर्थक मिला, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. एजबेस्टन में खेले गए मैच में एक दादी भारतीय बल्लेबाजी का लुत्फ लेती नजर आईं. 87 साल की चारुलता पटेल तिरंगा लहराती और वुवुजेला बजाती हुई नजर आईं. जैसे ही उन्हें टीवी पर दिखाया गया, उसके कुछ देर बाद ही वे सोशल मीडिया पर छा गईं. सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसक दादी को ही सलाम करने लगे.
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 9 विकेट पर 314 रन बनाए. इस दौरान 87 साल की दादी को बार-बार दिखाया गया. उन्होंने ANI से कहा, ‘भारत विश्व कप जीतेगा. मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीत जाए. मैं टीम को हमेशा आशीर्वाद देती हूं.’ वहीं, क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें रॉकस्टार करार दिया.
Cricket really is for all ages!
Meet the #TeamIndia fan whose support is simply sensational #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/4TaXCvSgzr
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
ट्विटर पर एक एक यूजर ने दादी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हम चाहते हैं कि आप अगले विश्व कप में भारतीय टीम का इसी तरह हौसला बढ़ाएं. भगवान आपको लंबी उम्र दे.’
we want you to cheer indian team in next world cup as well with the same spirit......
God bless her #INDvBAN #IndiaVsBangladeshpic.twitter.com/9LhidliLoF— Astitva Pandey (@AstitvaPandey_) July 2, 2019
इन बुजुर्ग महिला प्रशंसक का जोश देखने लायक था. भारतीय बल्लेबाज जब-जब छक्के चौके बरसाए वे टीम का जमकर हौसला बढ़ाती नजर आईं.
You've got to love this passion!#TeamIndia | #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/v1BHcWB7Lx
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऑफीशियल वेबसाइट ने भी 87 साल की दादी का वीडियो ट्वीट किया. उसने लिखा, ‘आपको यह पैशन देखकर जरूर अच्छा लगेगा.’ इस पर एक यूजर ने जवाब किया, ‘यह मोमेंट ऑफ द डे है. 87 साल की दादी रॉकस्टार हैं.’