माओवादियों (Maoists) ने चाईबासा (Chaibasa) जिले में जंगल के बीच कच्चे रास्ते पर सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए ढाई सौ फीट के क्षेत्र में 18 आइईडी (IED) लगाए गए थे. माओवादी बड़े हमले को अंजाम देना चाहते थे.
Trending Photos
चाईबासा: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा जिले में एक स्पेशल सर्च ऑपरेशन के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने गोइलकेरा थाना इलाके के कुरकुटिया से कंसुआ जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल के बीच लगाए गए 18 आइईडी (IED) बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर माओवादियों के खिलाफ तीन दिनों के एक स्पेशल सर्च ऑपरेशन में CRPF की 60वीं बटालियन ने चाईबासा जिले में जंगल के बीच कच्चे रास्ते पर सुरक्षाबलों को टारगेट करके ढाई सौ फीट के क्षेत्र में लगाए गए 18 आइईडी बरामद किए. इन आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है.
ये भी पढ़े- LAC पर सेनाध्यक्ष नरवणे ने की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा, बोले- 'हालात बेहद तनावपूर्ण'
उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करके विस्तृत जांच कर रही है और इस कार्रवाई में शामिल माओवादियों का पता लगा रही है.
LIVE TV