ESIC मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मियों की भर्ती में भ्रष्टाचार का खुलासा, 1 आरोपी सहित 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1923362

ESIC मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मियों की भर्ती में भ्रष्टाचार का खुलासा, 1 आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

एसीबी ने होटल के कमरे पर छापा मारकर 1 आरोपी भरत पूनिया को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 4.5 लाख रुपए बरामद किए गए. इसके बाद टीम ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पहुंच छानबीन कर कमरे को सीज किया.

ESIC मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मियों की भर्ती में भ्रष्टाचार मामले में 4 गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Alwar: ESIC मेडिकल कॉलेज में संविदाकर्मियों की भर्ती पर एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी व अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देश पर अलवर के एमआईए स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में टीम ने देर रात दबिश दी. यहां एमआईए स्थित मत्स्य अरावली होटल के कमरे पर छापा मारकर 1 आरोपी भरत पूनिया को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 4.5 लाख रुपए बरामद किए गए. इसके बाद टीम ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पहुंच छानबीन कर कमरे को सीज किया.

इसके साथ ही अलवर से 15 लाख रुपए लेकर जोधपुर के लिए निकल चुके कंपनी के मालिक मिनेश भाई पटेल को रास्ते में अजमेर टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा जोधपुर में अलवर के मुंडावर निवासी महिपाल से भी एक लाख रुपए बरामद किए गए हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में सविंदकर्मियों की भर्ती मामले में आवेदकों से भर्ती के नाम पर लूट की जानकारी एसीबी को मिली रही थी. इस मामले में एसीबी की टीम पिछले कई दिनों से अलवर में डेरा डाले हुए थी. 

ये भी पढ़ें-मदद के बहाने महिला से जान पहचान बढ़ाकर दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

 

शुक्रवार देर रात टीम ने कार्रवाई करते हुए अलवर के एमआईए स्थित एक होटल में दबिश दी, जिसमें एक आरोपी भरत पूनिया को साढ़े चार लाख रुपए की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कमरों में मौजूद अन्य तीन कानाराम उर्फ करण, भरत प्रेमदास और अशोक को भी हिरासत में लिया गया है. इन लोगों ने भर्ती होने वाले आवेदकों से उनकी 4 महीने की सैलरी एडवांस में ले रखी थी.

वहीं, इस मामले में अलवर से जोधपुर ले जाई जा रही लगभग 15 लाख की रकम के साथ अजमेर के गेगल से कंपनी के मालिक मिनेश भाई पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा जोधपुर में अलवर के मुंडावर बालूवास गोलेहेरा गांव निवासी महिपाल यादव से लगभग 1 लाख की रकम के साथ उसे हिरासत में लिया गया है. टीम ने सभी आरोपियों से 20 लाख रुपए से ज्यादा रकम बरामद कर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

दरअसल, एसीबी को जानकारी मिली थी कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में सविंदकर्मियो में नर्सिंग स्टाफ से 1 से 1.50 लाख रुपए भर्ती ने नाम पर वसूले जा रहे हैं और नर्सिंग सहायक भर्ती में 60 से 80 हजार रुपए की वसूली की जा रही है. वहीं, गुजरात की एमजे सौलंकी फर्म ने अब तक की 100 लोगों की भर्ती की है. लगभग 400 अन्य की भर्ती होनी है.

ये भी पढ़ें-क्यामसर की बदमाश गैंग का एक और वीडियो वायरल, युवक से कर रहे मारपीट

 

(इनपुट-जुगल किशोर गांधी)

Trending news