DNA: बांग्लादेशी सांसद की हत्या के शव के साथ बर्बरता, कसाई ही करेगा ऐसा
Advertisement
trendingNow12262271

DNA: बांग्लादेशी सांसद की हत्या के शव के साथ बर्बरता, कसाई ही करेगा ऐसा

Bangladesh MP: हत्या करने के बाद हत्यारे एक सूटकेस में भरकर सांसद की लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए फ्लैट से निकल रहे हैं. इस वीडियो में जो शख्स फ्लैट से सूटकेस लेकर निकल रहा है..वो सांसद की हत्या को अंजाम देने वाला अमानुल्लाह अमान है.

DNA: बांग्लादेशी सांसद की हत्या के शव के साथ बर्बरता, कसाई ही करेगा ऐसा

Anwarul Azim Anar: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हुई हत्या पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है.  इस हत्या को बेहद पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया. और कैसे शव को ठिकाने लगाया. ये सब जानकर आपकी रूह कांप जाएगी.

-तकिये से गला घोंटकर हत्या की गई.
-इसके बाद शव को किचन में लाया गया.
-इसके बाद पूरे शरीर की खाल उतार दी गई.
-इसके बाद शरीर का पूरा मांस निकाला गया.
-इसके बाद मांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया.
-इसके बाद मांस को जल्दी गलाने के लिए हल्दी और नमक लगाया गया.
-इसके बाद हड्डियों को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दिया गया.
-इसके बाद मांस और हड्डियों को रखकर पॉलिथिन के छोटे-छोटे पैकेट बनाए गए.
-इसके बाद पैक किये गये मांस और हड्डियों को फ्रीज में रख दिया गया.
-इसके बाद लगातार तीन दिनों तक शव के टुकड़ों के पैकेट्स को अलग-अलग जगह फेंक दिया गया.

कोई कसाई ही कर सकता है

ये सब सुनकर आप सोच रहे होंगे कि बांग्लादेशी सांसद की हत्या के बाद उनके शव के साथ जो बर्ताव किया गया. वो तो कोई कसाई ही कर सकता है. आप बिलकुल सही सोच रहे हैं. बंगाल पुलिस की CID ने इस केस में पहली गिरफ्तारी की है. ये गिरफ्तारी मुंबई से हुई है. गिरफ्तार किया गया शख्स बांग्लादेश का नागरिक है जो अवैध रुप से भारत में रह रहा था. इसका नाम जिहाद हवलदार है. जिसने पुलिस के सामने कबूल किया है कि...

-गिरफ्तार बांग्लादेशी जिहाद हवलदार पेशेवर कसाई है.
-उसे सासंद की हत्या के मास्टरमाइंड अख्तरुज्जमां शाहीन ने हायर किया था.
-हत्या को अंजाम देने से पहले उसे कोलकाता बुलाया गया था.
-उसी ने सांसद अजीम की हत्या के बाद शव के टुकड़े किये थे.

अब वो वीडियो भी सामने आ चुका है...
जिसमें हत्या करने के बाद हत्यारे एक सूटकेस में भरकर सांसद की लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए फ्लैट से निकल रहे हैं. इस वीडियो में जो शख्स फ्लैट से सूटकेस लेकर निकल रहा है..वो सांसद की हत्या को अंजाम देने वाला अमानुल्लाह अमान है..जबकि वीडियो में पॉलिथिन पकड़े हुए जो शख्स है..वो कसाई है.

अब हम आपको एक और वीडियो दिखाते हैं..
ये वीडियो 13 मई की दोपहर 2 बजकर 51 मिनट का है. जब सांसद अजीम को लेकर दो हत्यारे फ्लैट पर पहुंचे थे. वीडियो में फ्लैट के अंदर जो शख्स सबसे पहले अंदर घुस रहे हैं..वो सांसद अजीम हैं..जिनके हावभाव से पता चल रहा है कि वो फ्लैट पर आने में पूरी तरह Comfortable थे. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि अगले कुछ मिनटों बाद ही उनकी हत्या हो जाएगी...

लेकिन अब सवाल ये है कि सांसद अजीम को ट्रैप में कैसे फंसाया गया और फ्लैट पर आने के लिए कैसे मनाया गया ?
अब यहां एंट्री होती है - एक कातिल हसीना की. जिसका नाम है सेलेसी रहमान. जिसे इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड और सांसद के बिजनेस पार्टनर अख्तरुज्जमां शाहीन की गर्लफेंड बताया जा रहा है.
-बांग्लादेशी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि..मास्टरमाइंड शाहीन के कहने पर उसकी गर्लफेंड सेलेसी रहमान ने सांसद अजीम को हनी ट्रैप में फंसाया था -सांसद को कोलकाता के फ्लैट में इसी महिला ने बुलवाया था.
-सांसद जब फ्लैट पर पहुंचे तो वहां सेलेसी रहमान मौजूद थी.
-सेलेसी रहमान ही सांसद को बेडरूम में लेकर गईं थीं.
-बेडरूम में ही पहले से मौजूद दो हत्यारों ने तकिये से गला दबाकर सांसद की हत्या की थी.

बांग्लादेश की ढाका पुलिस ने भी इस बात को कंफर्म किया है...
कातिल हसीना को मिलाकर सांसद हत्याकांड में अबतक 6 किरदारों के नाम और पहचान सामने आ चुकी है...
पहला किरदार - अख्तरुज्जमां शाहीन. मास्टरमाइंड. जिसने हत्या की साजिश रची. वो अमेरिका भाग चुका है.
दूसरा किरदार - सेलेसी रहमान. जिसने सांसद को हनीट्रैप में फंसाया. अभी तक फरार है.
तीसरा किरदार - अमानुल्लाह अमीन. सांसद की हत्या का मुख्य आरोपी. जिसे ढाका पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
चौथा और पांचवां किरदार - फैजल और मुस्ताफिज. सांसद के सुपारी किलर. ये भी ढाका पुलिस की गिरफ्त में हैं.
और छठा किरदार - जिहाद हवलदार. सांसद के शव के टुकड़े करने वाला कसाई. जिसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया है.

कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की हत्या का पूरा केस अब खुल चुका है. लेकिन अभी भी ना तो मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हुई है और ना ही अभी तक सांसद के शव के टुकड़े बरामद हुए हैं.

क्योंकि जिस तरह से सांसद के शव को ठिकाने लगाने के काम को अंजाम दिया गया है. शव के टुकड़ों को ढूंढना कोलकाता पुलिस के लिए बड़ा टास्क बना हुआ है. लेकिन फिर भी कोलकाता पुलिस अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. जंगल से लेकर नालों और तालाबों तक में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है.

Trending news