बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन साइबर को बड़ी सफलता मिली है. आधुनिक तरीके से साइबर अपराध करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस की टीम ने बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया.
Trending Photos
शैलेंद्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन साइबर को बड़ी सफलता मिली है. आधुनिक तरीके से साइबर अपराध करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पुलिस की टीम ने बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया. क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. बिलासपुर जिले में कुछ लोगों को एनिडेस्क सॉफ्टवेयर के जरिये फंसाया गया था. ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी.
पुलिस ने शिकायत सही पाई. इसके बाद साइबर सेल टीम को झारखंड और बिहार रवाना किया गया. जहां सोरठ में पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस बिलासपुर लेकर आई है. पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल, सिम आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ 39 हजार रुपये नगद बरामद किया है.
बेटी ने शादी से किया इंकार, घर से भागी, लड़के वालों ने बदले में भाई को बंधक बनाया
बताया जा रहा है आरोपी एनिडेस्क सॉफ्टवेयर के जरिये लोगो के बैंक खाते से रकम ठगते थे. ये शहर से दूर सुनसान इलाकों में बैठक ठगी के लिए कॉल किया करते थे. देश के कई हिस्सों के लोगों को शिकार बना चुके थे. बिलासपुर पुलिस के द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
इंदौर में लव जिहादः फैजान ने कबीर बन महिला को फांसा, बच्चा होने के बाद VIDEO वायरल करने की दी धमकी
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने सभी से अपील की है कि बैंकों के द्वारा कोई भी जानकारी फोन पर नहीं मांगी जाती है. इसलिए लोग इस तरह से गिरोह से सावधान रहें और अकाउंट या एटीएम से सम्बंधित जानकारी साझा न करें.
WATCH LIVE TV