Trending Photos
पवन सेंगर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज लोक सभा सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर (BJP MP Kaushal Kishores daughter in law) के घर का हाईवोल्टेज ड्राम जारी है. सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने खुदकुशी की धमकी देने के बाद अपने हाथ की नस काट ली है. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता (BJP MP Kaushal Kishore's Daughter In Law) ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने अपने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही खुदकुशी करने की बात भी कही. सिविल हॉस्पिटल में अंकिता का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत अब ठीक है. उनकी जान को अब कोई खतरा नहीं है.
जान लें कि बीजेपी सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू अंकिता ने अपने पति आयुष के परिवारवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अंकिता ने कहा कि सबकुछ बर्बाद होने के बाद जान देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. पुलिस स्टेशन से लेकर बड़े अधिकारियों तक कोई मेरी सुनने को तैयार नहीं है. आयुष के परिवारवालों ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है. कोई संस्था भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आ रही है.
VIDEO
ये भी पढ़ें- ममता को लगेगा एक और झटका, अब ये वरिष्ठ TMC सांसद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
गौरतलब है कि कई दिन से फरार चल रहे सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष रविवार को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए लखनऊ के मड़ियांव थाने में पहुंचे थे. बयान दर्ज करवाने के बाद आयुष पुलिस स्टेशन से चले गए.
इस बीच आयुष की पत्नी अंकिता को खबर पता चली कि उनके पति मड़ियांव थाने में गए हैं तो वो भी वहां पहुंच गईं. लेकिन आयुष थाने से निकल चुके थे. मड़ियांव पुलिस स्टेशन में आयुष को न पाकर अंकिता रोने लगीं और उसका वीडियो भी बनाया.
सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने वीडियो में कहा कि आयुष मैं तुमसे बहुत करती थी. तुमने मेरा दिल तोड़ दिया. तुमने मुझे मारा पीटा. जब तुम छोटे थे तब भी मैं तुम्हारे साथ थी. तुम कहते थे कि तुम्हारी फैमिली वाले तुमसे प्यार नहीं करते, आज तुम उन्हीं के पास चले गए. तुमको मेरी और अपनी बच्ची की याद तक नहीं आई. अब मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती.
अंकिता ने आगे कहा कि मैं तुमसे लड़ते-लड़ते हार गई हूं. अब बहुत देर हो गई है. मैं दुनिया से जा रही हूं और मेरी मौत का जिम्मेदार तुम्हारे पापा, तुम्हारी मां और तुम्हारा भाई विकास किशोर है.
बता दें कि बीते 3 मार्च को सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष के लखनऊ के मड़ियांव थाना इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारी गई थी, जिसका आरोप आयुष के साले पर लगा था.
LIVE TV