क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के एडिशनल कमिश्नर शिबेश सिंह ने कहा, 'एक मार्च को आई शिकायत में कारोबारी ने बताया 23 जनवरी की सुबह 9 बजे एक शख्स ने फोन करके खुद को तिहाड़ में बंद गैंगस्टर सत्ती बताते हुए रंगदारी मांगी थी. इसके बाद एक्टिव हुई टीम ने आरोपियों को धर दबोचा'.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है. जिन्होंने बड़े कारोबारियों से जबरन वसूली करने के लिए ऐसी जगह चुनी जहां से फोन जाने पर उन व्यापारियों में दहशत फैल जाती थी. व्यापारियों को डराने के लिए ये लोग अपने आप को जेल में बंद दिल्ली का नामी गैंगस्टर बताकर तिहाड़ जेल (Tihad Jail) के पास से फोन लगाते थे, पुलिस जांच में कॉल लोकेशन भी तिहाड़ जेल ही आती थी. इसका फायदा उठाकर ये लोग दिल्ली के बड़े कारोबारियों को निशाना बना रहे थे.
आरोपियों ने एक बड़े कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी वसूलने की कोशिश की था. लेकिन कारोबारी ने डरने के बजाए पुलिस को खबर कर दी. ये मामला फिर क्राइम ब्रांच को सौंपा गया जिसने जाल बिछाकर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि दोनों पहले केमिस्ट शॉप में काम करते थे. लेकिन जल्दी पैसा कमाने की लालच में दोनों ने दो मोबाइल और दो सिम लिए और फर्जी गैंगेस्टर बन गए.
वारदात के लिए सिम कार्ड का इंतजाम यूपी के इलाहाबाद से किया गया. उसके बाद दीपक सहरावत ने तिहाड़ जेल के पास खड़े होकर, खुद को गैंगस्टर सत्ती बताते हुए व्यापारी को फोन किया और दो करोड़ कि रंगदारी मांग तो पकड़े गए. पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल और सिम भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें - Madhya Pradesh: बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, जानिए वजह
क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर शिबेश सिंह के मुताबिक 'एक मार्च को एक कारोबारी ने शिकायत देकर कहा कि उसे 23 जनवरी को सुबह 9 बजे एक शख्स ने फोन किया और अपने आप को तिहाड़ जेल में बंद सत्ती गैंगस्टर बताया, उसने धमकी देते हुए कहा कि दो दिन के अंदर उसको दो करोड़ रुपए पहुंचा दिए जाएं. नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है. इसके बाद ऐसा ही कॉल शाम 5 बजे फिर आया.' पुलिस ने जांच के बाद उत्तम नगर से सतीश कुमार नाम के शख्स को पकड़ा, उसकी कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि रंगदारी की कॉल दीपक सहरावत कर रहा था. पुलिस ने दीपक सहरावत को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
क्राइम ब्रांच अब इन लोगों से ये पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि उनके पास ये आईडिया कहां से आया और अब तक इन दोनों ने कितने व्यापारियों से इस तरह रंगदारी वसूली है.
LIVE TV