Doctor stabbed in Chennai: चेन्नई में डॉक्टर पर चाकू से हमले के बाद राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष ने इसको लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. साथ ही IMA ने भी डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम को नाकाफी बताया और चिंता व्यक्त की.
Trending Photos
Doctor stabbed in Chennai: चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (केसीएसएसएच) में बुधवार को एक डॉक्टर को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल करने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. कथित तौर पर एक मरीज के रिश्तेदार की तरफ से किए गए इस हमले ने सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही इस हमले ने मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों की तरफ से प्रदर्शन को भी जन्म दे दिया है. इसके अलावा इस हमले के बाद राज्य में राजनीति भी तेज हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ बालाजी जगन्नाथ अस्पताल के ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में ड्यूटी पर थे, जब पेरुंगलथुर का रहने वाले 26 वर्षीय आरोपी विग्नेश ने उनसे संपर्क किया. स्थानीय पुलिस के मुातिबक विग्नेश और उनके तीन दोस्त सुबह करीब 10.30 बजे विग्नेश की मां से मिलने अस्पताल में दाखिल हुए, जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है. अंदर घुसने के बाद इन लोगों ने कथित तौर पर महिला की बिगड़ती हालत को लेकर डॉ जगन्नाथ के साथ बहस की, जिसमें विग्नेश ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया.
पुलिस के अनुसार, विग्नेश ने कथित तौर पर रसोई में इस्तेमाल होने वाला चाकू निकाला और डॉ जगन्नाथ पर हमला कर दिया. इस हमले से उनकी गर्दन सिर और शरीर के ऊपरी हिस्से पर भी चोटें पहुंचीं. हमले के समय वहां मौजूद लोगों ने तुरंत डॉक्टर को बचाया और आईसीयू में दाखिल करा दिया. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने राहगीरों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया, जो अब आगे की पूछताछ के लिए पुलिस की हिरासत में है. उसके अलावा 4 अन्य लोग भी पुलिस की हिरासत में हैं.
A 26-year-old youth walked after attacking a doctor on duty and caught by security staff at Kalaignar Centenary Super Specialty Hospital in Chennai was being thrashed by the staff before being handed over to the police. @chennaipolice_ pic.twitter.com/jzI59uOz34
— R SIVARAMAN (@SIVARAMAN74) November 13, 2024
घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है. विधानसभा में विपक्ष के नेता और AIADMK महासचिव ई पलानीसामी ने सरकार सरकार को घेरा और हमले की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया,'यहां तक कि सरकारी अस्पताल के अंदर भी डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं तो ये दिखाता है कि राज्य में क़ानून व्यवस्था की स्थिति क्या है.' उन्होंने सरकार से कहा कि कि घायल डॉक्टर को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और डॉक्टर पर हमला करने वाले शख्स के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
इसके अलावा AIADMK नेता सी विजयभास्कर और डी जयकुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर उस डॉक्टर से मुलाकात की. सी विजयभास्कर ने कहा,'मैंने अस्पताल में भर्ती डॉक्टर को देखा है. वह एक सीनियर डॉक्टर हैं. मैंने उनसे भी बातचीत की है. यह एक सुनियोजित हमला था. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. एलओपी (तमिलनाडु) सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से कहते रहते हैं कि तमिलनाडु में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है.'
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | AIADMK leaders C Vijayabaskar and D Jayakumar meet the doctor who was attacked by knife while he was on duty at Kalaignar Centenary Super Speciality Hospital in Chennai pic.twitter.com/C2fp0MTq9f
— ANI (@ANI) November 13, 2024
IMA की तरफ घटना को लेकर कहा गया है कि भारत में डॉक्टरों को बिना डर के काम करने के लिए सरकार की तरफ से उठाए जाए रहे कदम कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब और कड़े कानून, सख्त सजा और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है. इस जघन्य अपराध के साथ सभी सरकारों को नोटिस जारी किया गया है. देश का मेडिकल पेशा व्यथित है और बार-बार होने वाली हिंसा पर सुधारात्मक उपायों के प्रति संशयपूर्ण है. सिर्फ अस्पतालों में सुरक्षा माहौल का व्यापक सुधार ही डॉक्टरों का विश्वास बहाल कर सकता है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हमले को 'चौंकाने वाला' बताया और आश्वासन दिया कि घायल डॉक्टर को 'आवश्यक उपचार' प्रदान किया जाएगा. उन्होंने घटना के आसपास की परिस्थितियों की विस्तृत जांच का भी आदेश दिया और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों की सुरक्षा भी पर जोर दिया. स्टालिन ने लिखा,'हमारे सरकारी डॉक्टरों का निस्वार्थ कार्य अतुलनीय है और इस काम के दौरान उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाना हमारी जिम्मेदारी है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.