Chicago Police Shooting 2024: सादी वर्दी में शिकागो पुलिस के अफसरों ने एक एसयूवी पर गोलियों की बौछार कर दी. कथित तौर पर, कार चला रहे डेक्सटर रीड ने 'सीट बेल्ट नहीं पहनी थी.'
Trending Photos
Chicago USA Police Shooting News: अमेरिका के शिकागो में पुलिस ने 41 सेकेंड के भीतर 96 गोलियां दाग डालीं. फायरिंग में एक अश्वेत की मौत हो गई, एक पुलिसवाला भी जख्मी हो गया. पुलिस का निशाना थी एक एसयूवी. आप सोच रहे होंगे कि पुलिस ने शायद किसी शातिर अपराधी पर गोलियां बरसाई होंगी. शिकागो पुलिस के अंधाधुंध फायर झोंकने की वजह यह थी कि कार के ड्राइवर ने 'सीट बेल्ट नहीं पहन रखी थी.' पुलिसिया जुल्म पर नजर रखने वाली एक एजेंसी ने मंगलवार को घटना का वीडियो फुटेज जारी किया है. शिकागो पुलिस शूटिंग का यह मामला पिछले महीने का है. एसयूवी को 26 साल के डेक्सटर रीड चला रहे थे. एक पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक स्टॉप पर उन्हें रोका. कथित तौर पर रीड ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. अफसर ने रीड से गाड़ी से बाहर आने को कहा. रीड ने इनकार पर बहस होने लगी. कुछ और अफसर वहां पहुंच गए. बहच इतनी बढ़ी कि रीड ने गोली चलाई और एक पुलिसवाला घायल हो गया. फिर बाकी पुलिसवालों ने गोलियों की बारिश कर दी. अगले 41 सेकेंड में कुल 96 गोलियां दागी गईं. शूटिंग के वीडियो फुटेज ने पुलिसिया वर्जन पर सवाल उठा दिए हैं.
पिछले महीने हुई शूटिंग का वीडियो 'द सिविलियन ऑफिस ऑफ पुलिस अकाउंटेबिलिटी' (COPA) ने जारी किया है. वीडियो में पुलिसवाला ट्रैफिक स्टॉप पर SUV के पास खड़ा नजर आता है. पुलिसवाला सादी वर्दी में है. रीड ने थोड़ी देर के लिए शीशा नीचे किया और फिर ऊपर कर लिया. उन्होंने गाड़ी से बाहर आने से इनकार किया. बहस होती है तो और पुलिसवाले जमा हो जाते हैं. सभी पुलिसवालों ने अपने हथियार निकाल लिए. एजेंसी ने कहा कि शुरुआती सबूत दिखाते हैं कि पहली गोली रीड ने चलाई. उसने एक पुलिस अफसर को घायल किया. बाकी चार अफसरों ने फिर फायर झोंक दिया. उन्होंने 96 राउंड गोलियां दागीं.
'अमेरिका में पुलिस को 'कत्ल' का लाइसेंस'
COPA ने बॉडी-कैमरा फुटेज जारी करते हुए कहा कि 'रीड के गाड़ी से बाहर निकलने और जमीन पर औंधे मुंह गिर जाने के बाद' भी पुलिसवाले गोलियां चलाते रहे. एजेंसी ने 911 कॉल्स और पुलिस रिपोर्ट्स भी जारी की हैं. वीडियो में अलग-अलग फुटेज हैं. उस अफसर का भी जिसे गोली लगी थी. लेकिन रीड के गोली चलाते हुए फुटेज साफ नहीं है. उनकी गाड़ी से बाद में एक बंदूक बरामद की गई थी. पुलिस सुप्रिटेंडेंट लैरी स्नेलिंग ने पिछले महीने कहा था कि 21 मार्च को शूटिंग की घटना ट्रैफिक रोकने से शुरू हुई थी. उन्होंने कहा था कि 'दोनों तरफ से गोलियां चली थीं.'
The American police in Chicago solve the problem in few seconds. pic.twitter.com/DGxrBwwjiX
— RadioGenoa (@RadioGenoa) April 10, 2024
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रीड के परिवार ने पुलिस के वर्जन पर सवाल उठाए थे. परिवार यह जानना चाहता था कि आखिर रीड को रोका क्यों गया था. परिवार के वकील ने कहा कि रीड की मां, बहन, चाचा और पिता ने मंगलवार को वीडियो देखा और बदहवास हो गए. उन्होंने कहा कि वे रीड में एक टैलेंटेड बास्केटबॉल प्लेयर देखते थे. रीड स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर बनना चाहता था.' रीड की बहन पोर्शा बैंक्स ने रिपोर्टर्स को बताया, 'मैं औ मेरा परिवार जिस तकलीफ से गुजर रहे हैं, मैं उसे बयान नहीं कर सकती, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि दुनिया में ऐसे लोग हैं जो समझते हैं कि वो (रीड) एक बेटा था, एक भाई था, वो एक चाचा था, उसे प्यार करने वाले लोग थे.' बैंक्स और परिवार के अन्य सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया. वे रीड पर गोलियां चलाने वाले अफसरों का टर्मिनेशन चाहते हैं.