Delhi News: दिल्ली में गाजीपुर के व्यस्त बाजार में एक बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंद दिया. तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. हादसे में 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में गाजीपुर के व्यस्त बाजार में एक बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंद दिया. तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. हादसे में 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कार ड्राइवर को भीड़ ने दबोच लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों समेत 7 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
व्यस्त बाजार में बेकाबू कार का कोहराम
पुलिस के मुताबिक हादसा गाजीपुर के बाजार में रात तकरीबन 9 बजे का है. लोग बाजार में खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचल दिया. जिससे 22-वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर लगी कई दुकानें बिखर गईं.
#WATCH | Ghazipur, UP: One died and 6 were injured after a car hit several people on Wednesday late evening. The injured are under treatment in Lal Bahadur Shastri Hospital. The car driver is also injured and is undergoing treatment. The police have taken him into custody and… pic.twitter.com/JVEBqlrzmV
— ANI (@ANI) March 13, 2024
गुस्साई भीड़ ने आरोपी ड्राइवर को दबोचा
हादसे के कुछ सेकंड तक कार वहां रुकी. थोड़ी ही देर बाद ड्राइवर ने कार बैक की और वहां से भागने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने कार और उसमें बैठे लोगों को दबोच लिया. गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की पिटाई की. शीशे तोड़ दिए और कार को पलट दिया. गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
7 लोग असप्ताल में भर्ती
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में कार चला रहा था. पुलिस ने ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि कार का ड्राइवर में नशे में था या नहीं. डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि हादसे में घायल सात लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं.
महिला की मौत
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृत महिला की पहचान गाजियाबाद की रहने वाली सीता देवी (22) के रूप में हुई है. आरोपी पुलिस हिरासत में है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.