दिल्ली दंगा: नाम पूछने के बाद भीड़ ने की हत्या, चार्जशीट दाखिल, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1701374

दिल्ली दंगा: नाम पूछने के बाद भीड़ ने की हत्या, चार्जशीट दाखिल, जानें पूरा मामला

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के ब्रजपुरी इलाके में 22 साल के मोनिस की उसका नाम पूछने के बाद उपद्रवियों की भीड़ ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगे (Delhi riots) के मामले में आज गुरुवार को एक अहम चार्जशीट दाखिल हो रही है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के ब्रजपुरी इलाके में 22 साल के मोनिस की उसका नाम पूछने के बाद उपद्रवियों की भीड़ ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

बता दें कि इसी साल 25 फरवरी को ब्रजपुरी में मोनिस की हत्या के कुछ देर पहले ही राहुल सोलंकी नाम के एक लड़के की उपद्रवियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. उसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ बहुत उग्र थी. तभी वहां से मोनिस गुजर रहा था, जो रोहणी से अपने पिता से मिलकर आ रहा था. पहले उग्र भीड़ ने मोनिस को रोक कर उसका नाम पूछा, फिर गाली देना शुरू कर दिया और बाद में मोनिस की हत्या कर दी.

दिल्ली पुलिस ने इस हत्या के मामले में 7 लड़कों को गिरफ्तार किया था. इन लड़कों के पास से मोनिस का मोबाइल भी बरामद हुआ था. चार्जशीट में कुल 35 गवाह हैं और 300 पेज की ये चार्जशीट है. मोनिस ब्रजपुरी इलाके में मजदूरी करता था.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध करवाने में लापरवाही से हाई कोर्ट नाराज, दिया ये आदेश

ये भी देखें-

Trending news