Delhi Crime: 'मेरी जान मॉम', जब कलाई पर बने टैटू से मां ने पहचाना अपने बेटे का शव और फिर...
Advertisement
trendingNow11976435

Delhi Crime: 'मेरी जान मॉम', जब कलाई पर बने टैटू से मां ने पहचाना अपने बेटे का शव और फिर...

Delhi Welcome Colony Murder Update: दिल्ली में इस मंगलवार को वेलकम इलाके में हुए किशोर के मर्डर के बाद उसकी पहचान पुलिस के लिए चुनौती थी. लेकिन मृतक के शरीर पर बने एक टैटू से पुलिस को आखिरकार सुराग मिल गया.

Delhi Crime: 'मेरी जान मॉम', जब कलाई पर बने टैटू से मां ने पहचाना अपने बेटे का शव और फिर...

Deceased identified through tattoo in Delhi Welcome Colony Murder: दिल्ली में इस मंगलवार को एक बार फिर दिल को दहलाने वाली आपराधिक घटना हुई. जब घर से सामान लेने के लिए बाहर निकले 17 वर्षीय एक किशोर को लूट के इरादे से खड़े बदमाश ने पीछे से गले से दबोच लिया. जब वह बेहोश हो गया तो उसके शरीर पर 50 बार चाकू से वार करके मर्डर कर दिया गया. मरने के बाद बदमाश ने पैसे निकाले और सीसीटीवी कैमरे पर धमकी देते हुए चला गया. 

टैटू से हुई मृतक की पहचान

वारदात के बाद पुलिस के लिए मृतक (Delhi Welcome Colony Murder) की पहचान एक पहेली के रूप में खड़ी हो गई. लेकिन किशोर की कलाई पर बने एक टैटू के जरिए पुलिस उसके घर तक पहुंच गई. जब पुलिस ने मृतक की कलाई पर बने टैटू को उसकी मां को दिखाया तो उसने पहचान लिया. पूरी घटना का पता चलने के बाद वह पूरी तरह टूट गई है और अब बदमाश को भी वैसी ही सजा देने की मांग कर रही है.

रात को घर नहीं लौटा बेटा

पुलिस के मुताबिक यह डरावनी घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके (Delhi Welcome Colony Murder) की जनता मजदूर कॉलोनी में हुई. मृतक 17 वर्षीय किशोर की मां ने बताया, 'मेरा बेटा मंगलवार शाम 6 बजे आटा और दूध खरीदने के लिए बाहर गया था. मैंने उसे पैसे दिए थे, लेकिन वह वापस नहीं आया. मैंने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह कहां है.'

'मेरी जान मॉम' से मिला सुराग

उन्होंने कहा, 'मैं रातभर उसका इंतजार करती रही. पुलिस ने मुझे अगली सुबह बताया कि मेरे बेटे को चाकू मार दिया गया है. उन्होंने कुछ पहचान चिह्न मांगे और मैंने बताया कि उसके शरीर पर एक टैटू बना हुआ है, जिस पर लिखा है 'मेरी जान मॉम'. यह सुनते ही मैं समझ गई कि मेरे बेटे के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो गई है.'

आरोपी को मिले मौत की सजा

मां ने कहा, 'मैं अपने लड़के के लिए न्याय चाहती हूं, खासकर उस क्रूर तरीके को देखते हुए, जिस तरह उसे मारा गया. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में बदमाश दावा कर रहा है कि यह उसकी चौथी हत्या है. मैं न्याय की मांग करती हूं. उसे मौत (Delhi Welcome Colony Murder) की सजा दी जानी चाहिए. लेकिन पुलिस का कहना है कि हत्‍यारा नाबालिग है. वह एक साल में जेल से रिहा हो जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो वह फिर किसी और के बेटे की हत्या कर सकता है.'

मर्डर के बाद मौके पर मनाया जश्न 

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नाबालिग (16 वर्षीय) को शव को एक संकरी गली में घसीटते (Delhi Welcome Colony Murder) और उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए उसकी गर्दन पर बार-बार चाकू मारते देखा जा सकता है. वह बेजान शरीर के सिर पर कई बार लात भी मारता दिख रहा है. यही नहीं, बेरहमी से मर्डर के बाद वह मृत लड़के के शरीर पर नाचते हुए इस हत्या का जश्‍न मनाता हुआ भी दिख रहा है.

मर्डर के बाद लूटे 350 रुपये

दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है. उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. डीसीपी के मुताबिक हत्या (Delhi Welcome Colony Murder) के पीछे की वजह लूटपाट थी. आरोपी ने पहले सामान लाने निकले लड़के का गला दबाया और जब वह बेहोश हो गया, तो उसने उसकी जेब से 350 रुपये निकाल लिए, उसके बाद उस पर 50 बार चाकू से वार किया. वारदात के काफी देर बाद लहूलुहान किशोर को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.'

(एजेंसी आईएएनएस)

Trending news