Jaipur Express News: जयपुर एक्सप्रेस (Jaipur Express) में गोलीबारी से सनसनी मच गई है. ASI समेत 4 यात्रियों की इस घटना में मौत हो गई है. आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है.
Trending Photos
Firing In Jaipur Express: मुंबई (Mumbai) जा रही जयपुर एक्सप्रेस (Jaipur Express) में फायरिंग हुई है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. वारदात से सनसनी मच गई है. लोग डरे हुए हैं. आरोप है कि RPF जवान ने फायरिंग की है. मरने वालों में एक RPF जवान भी शामिल है. मरने वालों में एक RPF एएसआई भी शामिल है. घटना के बाद आरोपी RPF जवान को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसने फायरिंग (Firing) क्यों की इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
RPF कॉन्स्टेबल ने की फायरिंग
बता दें कि जयपुर एक्सप्रेस में 4 लोगों की गोली मारकर चेतन सिंह नामक एक RPF कॉन्स्टेबल ने कथित रूप से कर दी है. इस घटना में आरपीएफ के एएसआई समेत 3 यात्रियों को भी गोली लगी. चारों की मौके पर ही मौत हो गई. इन चारों शवों को महाराष्ट्र के बोरीवली में उतारा गया. आरोपी आरपीएफ कॉन्स्टेबल को डिटेन किया गया. सुबह साढ़े 5 बजे वापी और सूरत के बीच ये घटना हुई.
गोलीबारी में ASI समेत 4 की मौत
रेलवे के तरफ से कहा गया है कि मुंबई जा रही जयपुर एक्सप्रेस में एक आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन के अंदर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की इस घटना में एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई. आरोपी को उसके हथियार सहित हिरासत में लिया गया है. इस घटना के पीछे की वजह क्या है ये पता लगाया जा रहा है.
आरपीएफ ने जारी किया ये बयान
वहीं, आरपीएफ ने ट्रेन में गोलीबारी की इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा है कि जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) में हुई फायरिंग में ASI की मौत हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचना दे दी गई है.
जरूरी खबरें
'मोदी ऐसी जगह तलाश रहे हैं जहां मोमोज-पिज्जा का लुत्फ ले सकें', PM पर लालू का तंज |
महाराष्ट्र में कैसे आएगा बदलाव? उद्धव के सामने शरद पवार ने बता दिया 'मास्टरप्लान' |