मुंबई: युवती को परेशान करने वाले व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच छात्र गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1791129

मुंबई: युवती को परेशान करने वाले व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच छात्र गिरफ्तार


पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच चल रही है.

मुंबई: युवती को परेशान करने वाले व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच छात्र गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के वकोला में एक युवती को कथित रूप से परेशान करने वाले की पीट-पीटकर हत्या (Murder) करने के आरोप में रविवार को पांच कॉलेज विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वकोला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मयूर गिरिधर जोशी नामक एक व्यक्ति ने उपनगरीय क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की पर कुछ छींटाकशी की थी, उसी क्षेत्र में आरोपी स्टूडेंट भी रहते हैं. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  1. मुंबई में हत्या के मामले में पांच छात्र गिरफ्तार

    छात्रा से छेड़खानी करने वाले की हत्या का मामला

    हत्या एवं बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज छात्रा

यह भी पढ़ें: Drugs Case: भारती-हर्ष की जमानत याचिका पर सुनवाई कल, अलग-अलग जेल में बीतेगी रात

क्या है मामला
वकोला थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कैलाश अवहाद ने कहा, ‘छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने अपने दोस्त मानस महेश मोरे (19) को फोन किया, जिसने अपने दोस्तों को बुला लिया. सभी ने मिलकर जोशी की पिटाई की. उसे शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शनिवार को उसने दम तोड़ दिया.’ अधिकारी ने बताया कि जोशी पर जिस स्थान पर हमला किया गया था, उसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोरे और उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है. पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच चल रही है.’

LIVE TV
 

Trending news