Bihar: Supaul में एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया Suicide, आर्थिक तंगी रही वजह
Advertisement
trendingNow1864940

Bihar: Supaul में एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया Suicide, आर्थिक तंगी रही वजह

Five People Of Same Family Commit Suicide: फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके का मुआयना किया है. जांच रिपोर्ट में खुदकुशी के इस मामले पर कई खुलासे हो सकते हैं. एक ही परिवार के 5 लोगों के आत्महत्या करने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

प्रतीकात्मक फोटो

सुपौल: बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul Suicide Case) जिले से एक ही परिवार के 5 लोगों के आत्महत्या करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मामला के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर एक ही परिवार के 5 लोगों ने एक साथ आत्महत्या क्यों की.

  1. घर के अंदर से एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद
  2. आर्थिक तंगी से परेशान होकर की आत्महत्या
  3. फॉरेंसिक टीम ने किया मौके का मुआयना

एक ही परिवार के 5 लोगों ने लगाई फांसी

पुलिस के मुताबिक, सुपौल में राघोपुर थाना इलाके के गद्दी गांव में शनिवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी (Supaul Suicide Case) कर ली. सभी के शव फांसी के फंदे पर लटके (Five People Of Same Family Commit Suicide) हुए बरामद किए गए.

बता दें कि मृतक मिश्रीलाल साह के परिवारवालों को पिछले शनिवार को देखा गया था. जिसके बाद से देर रात उसके पूरे परिवार के शव को फंदे से लटका (Five People Of Same Family Commit Suicide) हुआ देखा गया. घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें- फिर सामने आया थूक कर शादी में रोटी बनाने का VIDEO, कैमरे में चुपके से किया कैद

आत्महत्या पर पुलिस ने क्या कहा?

सुपौल जिले के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके का मुआयना किया है. जांच रिपोर्ट में इस मामले पर कई खुलासे हो सकते हैं. जान लें कि मृतकों की शिनाख्त 50 साल के मिश्रीलाल साह, 44 साल की उनकी पत्नी, दो बेटियों और 9 साल के बेटे के रूप में की गई है.

VIDEO

आर्थिक तंगी से थे परेशान

इलाके में रहने वाले लोगों के मुताबिक, आर्थिक तंगी से परेशान होने के कारण मिश्रीलाल ने अपने पूरे परिवार के साथ खुदकुशी (Five People Of Same Family Commit Suicide) कर ली. हालांकि इस मामले पर पूछे जाने पर सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि आत्महत्या के इस केस की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शादी के लिए दुल्हनिया ढूंढ रहे 'छोटे मियां', थाने पहुंच लगाई अजीबोगरीब गुहार

पिछले 2 साल से ये परिवार अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचकर मिले पैसे से गुजारा कर रहा था. इसके अलावा मृतक मिश्रीलाल कोयला बेचने का काम करते थे. उनकी बड़ी लड़की ने करीब ढाई साल पहले इंटरकास्ट मैरिज की थी. जिसके बाद से परिवार गांव के लोगों से और रिश्तेदारों से अलग रहने लगा था.

क्या है 'बुराड़ी कांड'?

बता दें कि जुलाई, 2018 में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. घर के अलग-अलग कमरों में परिवार के सदस्यों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले थे. बिहार के सुपौल में एक परिवार के 5 लोगों की खुदकुशी का मामला बुराड़ी कांड की याद दिलाता है.

LIVE TV

Trending news