Trending Photos
हाथरस: उत्तर प्रदेश का हाथरस (Hathras) एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां एक किसान पिता को बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करना भारी पड़ गया. मृतक ने ढाई साल पहले अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने 10-12 राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया.
घटना हाथरस के सासनी थाने के नौजरपुर गांव का है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अमरीश शर्मा के तौर पर हुई है. मृतक ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा के खिलाफ जुलाई 2018 में अपनी बेटी से छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था, हालांकि 1 महीने बाद ही वह जमानत पर बाहर आ गया. इसके बाद से ही यह विवाद चल रहा था.'
हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'सोमवार (1 मार्च) को शाम आरोपी गौरव की पत्नी और मौसी गांव की एक मंदिर में पूजा करने आई थीं, जहां मृतक की दोनों बेटियां भी मौजूद थीं. इसके बाद पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और मौके पर आरोपी गौरव व मृतक अमरीश भी पहुंच गए. विवाद बढ़ने के बाद गौरव ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया और अमरीश शर्मा को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.'
थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में ढाई साल पूर्व की रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हाथरस की बाईट pic.twitter.com/pt4JMfL0pl
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) March 1, 2021
अमरीश शर्मा को गोली लगने के बाद आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.
लाइव टीवी