स्थानीय लोगों ने बताया कि 407 वाहन चालक नशे में धुत था. इसके चलते वह ऊपर कुल्ही मोड़ से ही ठेले और बाइक में टक्कर मारते हुए भाग रहा था.
Trending Photos
Dhanbad: धनबाद में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वाहन चालक सड़कों पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. तय गति सीमा का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है. परिणाम यह है कि लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.
ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही का है. दरअसल, यहां रविवार की दोपहर करीब 12 बजे कुल्ही सिंदरी रोड पर 407 वाहन संख्या BR 20G 0319 ने पीछे से स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) संख्या JH10 BQ 3051 में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट डिजायर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, गनीमत रही कि टक्कर के बावजूद किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. गाड़ी में बैठे लोग बाल-बाल बच गए.
ये भी पढे़े- बोकारो: बरमसिया ओपीक्षेत्र में ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर, मौके पर चालक की मौत
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची झरिया पुलिस 407 वाहन और चालक को पकड़ कर थाने ले गई. इधर, जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि 407 वाहन चालक नशे में धुत था. इसके चलते वह ऊपर कुल्ही मोड़ से ही ठेले और बाइक में टक्कर मारते हुए भाग रहा था. उन्होंने बताया कि यहां एक बड़ा हादसा घट सकता था. पुलिस को ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाई करनी चाहिए.
(इनपुट- नितेश)