New Zealand में भारतीय मूल के पति-पत्नी का Murder, हमले में बेटा भी बुरी तरह घायल
Advertisement
trendingNow1869889

New Zealand में भारतीय मूल के पति-पत्नी का Murder, हमले में बेटा भी बुरी तरह घायल

Indian Couple Stabbed In New Zealand: मृतक पति-पत्नी की एक पड़ोसी ने बताया कि वे दोनों अपने परिवार के साथ साल 2007 में गोवा से न्यूजीलैंड आकर बस गए थे. उनका बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. वह भी हमले में घायल हो गया.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से भारतीय मूल के पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या (Indian Couple Stabbed In New Zealand) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जबकि उनका बेटा अभी भी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  1. हमले में भारतीय मूल के कपल की मौत
  2. मृतक पति-पत्नी का बेटा बुरी तरह से घायल
  3. 14 साल पहले भारत छोड़ न्यूजीलैंड में जा बसा था कपल

हमले में पति-पत्नी के अलावा 2 अन्य लोग घायल

NZHERALD के मुताबिक, सेंट्रल ऑकलैंड (Auckland) में पति-पत्नी का शव एक घर से बरामद किया गया. उनके शव खून से लथपथ थे. इनके अलावा हमले में दो और लोग घायल हुए. इनमें एक तो गंभीर रूप से घायल हो गया.

हत्यारे को ढूंढने में जुटी पुलिस

ऑकलैंड के पुलिस (Police) अधिकारी स्कॉट बियर्ड ने बताया कि उन्हें अभी किसी पर शक नहीं है. उनकी टीम मामले की जांच कर रही है. इस डबल मर्डर (Double Murder) के पीछे कौन है वे पता लगा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट से इन्वेस्टिगेशन में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- मुंबई: दरिंदे ने Doggy के साथ किया 'गलत काम', CCTV में कैद हुई करतूत

गौरतलब है कि इलाके में डबल मर्डर की घटना के बाद लोग डरे हुए हैं. उनका कहना है कि अब तो घर से निकलने में डर लगता है. वहीं पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि घबराने की जरूरत नहीं है. यहां सुरक्षा मुस्तैद है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रोजी-रोटी के लिए छोड़ा था अपना देश

मृतक पति-पत्नी की एक पड़ोसी ने बताया कि वे दोनों अपने परिवार के साथ साल 2007 में गोवा से न्यूजीलैंड आकर बस गए थे. उनका बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. वह भी हमले में घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भाई को बचाने पहुंची बहन के कपड़े फाड़े, ट्रक ड्राइवर को भी लूटा; 3 गिरफ्तार

बता दें कि घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. मृतक महिला ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में काम करती थी. वहीं उसका पति ऑकलैंड के एक हॉस्पिटल में काम करता था.

LIVE TV

Trending news