चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में भारतीय मूल के अमेरिकी को चार साल की जेल
Advertisement
trendingNow1429148

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में भारतीय मूल के अमेरिकी को चार साल की जेल

पिट्सबर्ग के 28 वर्षीय अभिजीत दास को संघीय अदालत ने एक नाबालिग के उत्पीड़न को दिखाने वाली चीजों को रखने के मामले में 52 महीने की सजा सुनाई है. 

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

न्यूयॉर्कः अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले में दोषी करार देते हुए अदालत ने चार साल की सजा सुनाई है. जेल से रिहा होने के 10 साल बाद तक भी संबंधित व्यक्ति निगरानी में रहेगा. अमेरिकी अटॉर्नी स्कॉट ब्रैडी ने बताया कि पिट्सबर्ग के 28 वर्षीय अभिजीत दास को संघीय अदालत ने एक नाबालिग के उत्पीड़न को दिखाने वाली चीजों को रखने के मामले में 52 महीने की सजा सुनाई है. 

अमेरिका में लोगों का शादी के बंधन में न बंधने की वजह पॉर्नोग्राफी की लत

दास ने गैरकानूनी तरीके से कंप्यूटर में ग्राफिक फाइल रखी
अदालत को दी गई जानकारी के मुताबिक दास ने गैरकानूनी तरीके से कंप्यूटर में ग्राफिक फाइल रखी, जिसमें करीब 1,000 तस्वीरें और 380 वीडियो थे, जिसमें नाबालिगों से जुड़ी हुई अश्लील चीजें थीं. आरोपी के कंप्यूटर में ऐसे सामान की बरामदगी के बाद अमेरिकी पुलिस ने युवक को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. (इनपुटः भाषा)

Trending news