Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में एक दिल दहला देने वाली घटना में मोबाइल लुटेरों ने राह चलती लड़की के साथ अमानवीयता की हद पार कर दी. मोबाइल लूटने की कोशिश में दरिंदों ने लड़की को काफी दूर तक बाइक से घसीटा.
Trending Photos
Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में एक दिल दहला देने वाली घटना में मोबाइल लुटेरों ने राह चलती लड़की के साथ अमानवीयता की हद पार कर दी. मोबाइल लूटने की कोशिश में दरिंदों ने लड़की को काफी दूर तक बाइक से घसीटा. उसके कपड़े फट गए और गंभीर चोट भी आई. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और जमकर मजामत की. अब आरोपी अपने पर खड़े भी नहीं हो पा रहे. घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
लड़की को बाइक से घसीटा
घटना में कुछ आरोपी एक लड़की से मोबाइल छीनने का प्रयास करते नजर आते हैं. लेकिन लड़की ने साहस दिखाते हुए अपना मोबाइल अंतिम समय तक नहीं छोड़ा. इसके बाद आरोपी उसे जबरन घसीटते हुए दूर तक ले जाते हैं. वीडियो में लोगों को आरोपियों का पीछा करते देखा जा सकता है. लोगों ने घायल लड़की को अस्पातल में एडमिट कराया और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
"#Snatchers thought they could outrun the #law... turns out, the law has better shoes!" #justice #police pic.twitter.com/h43TosXQnJ
— Commissionerate Police Jalandhar (@CPJalandhar) September 9, 2024
अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह से बेखौफ होकर लड़की को घसीट रहे हैं. यह घटना न सिर्फ समाज में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा है.
पुलिस के साथ लंगड़ाते दिखे आरोपी
घटना के कुछ ही घंटों बाद जालंधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जिस तेजी से कार्रवाई की, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि जो आरोपी लड़की को घसीट रहे थे, अब उन्हें खुद पुलिस के सहारे की जरूरत पड़ गई है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपियो के पैर में प्लासटर लगे हैं.
Jalandhar #Police have arrested three suspects involved in a case of mobile #Snatching and dragging a girl on the road. The motorcycle used in the #Crime has also been recovered. Police have reiterated their commitment to eradicating crime from the city.#ActionAgainstCrime pic.twitter.com/cQQRMAqJ6Z
— Commissionerate Police Jalandhar (@CPJalandhar) September 9, 2024
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत
यह घटना न केवल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत को दर्शाती है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े करती है.