Dhanbad Crime News: गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल लाला खान को बीसीसीएल अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Trending Photos
Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले में बुधवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक जमीन व्यवसायी मोहम्मद अशरफ अल हुसैन उर्फ लाला खान की वासेपुर इलाके में सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
घटना को लेकर धनबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) मनोज स्वग्यारी ने बताया कि 'आज दोपहर बैंक मोड़ पुलिस थाना क्षेत्र के वासेपुर में जब्बार मस्जिद के निकट बाइक सवार दो अपराधियों ने नया बाजार के रहने वाले जमीन व्यवसायी लाला खान को गोली मार दी.'
उन्होंने बताया कि 'गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल लाला खान को बीसीसीएल अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.'
ये भी पढ़ें- Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर में मौत से आंख मिचौली खेल रहे लोग, जानिए कैसे
पुलिस अध्यक्ष ने कहा कि 'पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.'
बता दें कि झारखंड में लगातार क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं किसी की सरेआम हत्या की जा रही है, तो कहीं लोग साइबर क्राइम के चलते ठगी का शिकार हो रहें हैं. झारखंड सरकार भी ऐसे मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश दे रही है. साथ ही ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
(इनपुट- भाषा)