कोडरमा में जमीन विवाद को लेकर लड़की को घर में किया कैद, दरवाजे पर बनाई ईंट की दीवार
Advertisement

कोडरमा में जमीन विवाद को लेकर लड़की को घर में किया कैद, दरवाजे पर बनाई ईंट की दीवार

koderma Samachar: करीब 6 घंटे तक सुलेखा कमरे में बंद रही और यहां उसका दम घुटने लगा. 

कोडरमा में जमीन विवाद को लेकर लड़की को घर में किया कैद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

koderma: मुगल-ए-आजम फिल्म में सलीम से अनारकली को अलग करने के लिए उसे दीवार में चुनवा दिया जाता है. कुछ इसी तरह की घटना कोडरमा के जयनगर में हुई है. लेकिन यहां वजह प्यार नहीं जायदाद थी. योगियातिलहा गांव में जमीन पर कब्जा करने के लिए एक पक्ष ने सुलेखा कुमारी (19) को उसके ही घर में बंद कर दिया और दरवाजे की जगह ईंट की दीवार खड़ी कर दी. 

वहीं, घटना के वक्त सुलेखा का परिवार किसी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था. करीब 6 घंटे तक सुलेखा कमरे में बंद रही और यहां उसका दम घुटने लगा. पुलिस की मदद से दीवार तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और फिर उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. 

ये भी पढ़ेंः धनबाद में ससुरालवालों ने दहेज देने की मांग, गर्भवती पत्नी को पति ने Whatsapp पर दिया तलाक

विवाद की वजह
सुलेखा के पिता किशोर पंडित का गांव के रहने वाले विनोद पंडित और उनके परिवार से जमीन विवाद चल रहा है. किशोर पंडित ने बताया कि 'विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित, जबरन मेरी जमीन को अपना जमीन बताकर हमेशा मारपीट करते रहते हैं. मामला कोर्ट में भी चला और इसमें मेरी जीत हुई. लेकिन इसके बावजूद यह लोग हमेशा लड़ते-झगड़ते रहते हैं.' 

पीड़ित का बयान
सुलेखा कुमारी ने बताया कि 'जमीन विवाद की बात कहते हुए विनोद पंडित समेत 5-6 लोग उसके घर में आ धमके और उसे कमरे में बंद कर बाहर से दीवार खड़ी कर दी. इस दौरान वह चिल्लाती रही. लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.'  

ये भी पढ़ेंः बोकारो में क्रिकेट खेल में उठा विवाद, मारपीट में महिला की मौत

जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
किशोर पंडित और सुलेखा कुमारी की शिकायत पर जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस मामले में शामिल एक महिला को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जबकि पांच आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने बताया कि 'जमीन विवाद में जमीन पर कब्जा करने की नीयत से दूसरे पक्ष के लोगों ने इस तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दिया है और इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

 

Trending news