Bokaro Samachar: स्थानीय लोगों ने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग को लेकर कथारा मुख्य चौक को जाम कर दिया गया है.
Trending Photos
Bokaro: बोकरो के कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा दो नम्बर कॉलोनी में बुधवार को क्रिकेट के खेल में उत्पन्न मामूली से विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. वहीं, मारपीट में बिंदू (50) नामक महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः बोकारो में मिला 15 किलो का केन बम, पुलिस व CRPF की टीम ने मिलकर किया डिफ्यूज
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग को लेकर कथारा मुख्य चौक को जाम कर दिया गया है. इधर, जाम की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना पुलिस प्रशासन तथा कथारा ओपी थाना लोगो को शांत कराने के लिए मोर्चा संभाला लिया.
साथ ही, बोकारो थर्मल थाना के थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने गुस्साए लोगों को शांत कराते हुए यह कहा कि 'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. केवल आप सभी शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई किया जा सकें.'
ये भी पढ़ेंः Giridih: शराब पीने से दो भाईयों की मौत, पिता ने समधी पर लगाया आरोप
वहीं मृतक महिला के भाई ने प्रशासन से मांग किया गया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
(इनपुट-मृत्युंजय मिश्रा)