Madhepura News: घर में खाना खाने को लेकर हुई विवाद के बाद गुस्से में जूही ने घर के पास स्थित गुमटी नदी (Gumti River) में छलांग लगा दी.
Trending Photos
Madhepura: मधेपुरा में शनिवार को एक 23 वर्षीय जूही कुमारी नामक युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. परिजनों के मुताबिक, घर में खाना खाने को लेकर हुई विवाद के बाद गुस्से में जूही ने घर के पास स्थित गुमटी नदी (Gumti River) में छलांग लगा दी.
इसके बाद सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खोजने की खूब कोशिश की गई लेकिन 24 घंटे बाद भी युवती का शव नहीं मिला है. डीएम श्याम बिहारी मीणा के आदेश पर सीओ योगेन्द्र दास के नेतृत्व में आज सबेरे से एसडीआरएफ की टीम नदी में शव को छान रही है.
जानकारी के अनुसार, अब भी गोताखोर के सहारे नदी में शव की तालाशी की जा रही है. बता दें कि 23 वर्षीय जूही कुमारी पहचान पंचमुखी चौक वार्ड संख्या-16 के राजेश महतो की सुपुत्री के रूप में हुई है.
वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो शुक्रवार देर रात करीब 8 बजे आपसी घरेलू विवाद के बाद ही जूही घर से गुस्से में फरार हो गई थी. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी को आज करीब 12 बजे सूचना दी गयी है जिसके बाद डीएम श्याम बिहारी मीना के आदेश पर मधेपुरा एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.
इस मामले को लेकर सीओ ने बताया कि करीब 12 बजे से शव की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है अब गोताखोर को भी लगाया जा चूका है उमीद है कि जल्द ही शव को बरामद कर लिया जाएगा.
(इनपुट- शंकर कुमार)