महिला ने 3 साल की बच्ची को किया किडनैप, पुलिस ने 1 घंटे के अंदर धर दबोचा; पढ़ें पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow12624296

महिला ने 3 साल की बच्ची को किया किडनैप, पुलिस ने 1 घंटे के अंदर धर दबोचा; पढ़ें पूरी कहानी

Mumbai News: मुंबई पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिस पर बाल तस्करी का शक है. उसके पास से तीन साल की बच्ची को बरामद किया गया है. 

महिला ने 3 साल की बच्ची को किया किडनैप, पुलिस ने 1 घंटे के अंदर धर दबोचा; पढ़ें पूरी कहानी

Mumbai News: मुंबई पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. एक बच्ची के अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. जिसके पास से तीन साल की बच्ची बरामद हुई. महिला को लेकर पुलिस को शक है कि वह बाल तस्करी रैकेट का हिस्सा है. महिला से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और अपराध के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. जानिए पूरा मामला, 

क्या है मामला 
मुंबई पुलिस ने बच्ची को अपहरण के कुछ ही घंटों के अंदर बचाकर उसके माता-पिता को सौंप दिया. एक 40 साल की महिला पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया. महिला की पहचान दीपाली बबलू दास के रूप में हुई है, जिसने दावा किया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. जो एक बेबीसिटर के रूप में काम करती है और पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहती है, जिसमें दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.

एक पड़ोसी ने दोपहर करीब 12.30 बजे बच्ची की मां को बताया कि दोस्तों के साथ बरामदे में खेलते समय एक अज्ञात महिला ने बच्ची को जबरन उठा लिया. जिसके बाद वह बच्ची को खींचकर वर्ली के प्रेमनगर की दिशा में ले गई. ऐसे में परिवार के अन्य सदस्य और निवासियों ने शहर के प्रेमनगर, वर्ली नाका, मद्रासवाड़ी और वर्ली सी फेस इलाके में चार घंटे से अधिक समय तक बच्ची की तलाश की. जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने वर्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. 

मामले को लेकर जांच अधिकारी ने बताया कि हमारी टीमों ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच की और प्रेमनगर में गंगा राम लॉन्ड्री के पास लगे कैमरे से महत्वपूर्ण सुराग पाया. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि संदिग्ध बुधवार दोपहर 12.49 बजे बच्ची के साथ घूम रही थी. इसके बाद वर्ली पुलिस ने प्रेमनगर में तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार बी जे खैर मार्ग पर तीन साल की बच्ची को ढूंढ निकाला. 

Trending news