नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद! सर्किट हाउस के सामने छात्रा पर फेंका तेजाब
Advertisement
trendingNow1967897

नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद! सर्किट हाउस के सामने छात्रा पर फेंका तेजाब

Nalanda News: तेजाब फेंकने की इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी पूरे दलबल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

नालंदा में एसिड फेंकने की घटना (फाइल फोटो)

Nalanda: नालंदा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के मुख्यालय बिहार शरीफ सर्किट हाउस (Bihar Sharif) के समीप बेखौफ बदमाशों ने मार्केटिंग करने जा रही छात्रा के चेहरे के ऊपर एसिड फेंक (Acid Attack In Nalanda) दिया, जिसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी पूरे दलबल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. इसके साथ ही इस घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. 

लड़की पर एसिड हमले के बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि शहर के इस वीवीआईपी इलाके में एसिड अटैक की वारदात से शहर के लोगों में खौफ देखा जा रहा है. 

बता दें इसी जगह पर नालंदा के डीएम और एसपी का भी आवास है, बावजूद इसके इस तरह की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद से ही शहर में चर्चा तेज है, लोग दबे जुबान तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. 

(इनपुट- दीपक विश्वकर्मा)

Trending news