चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में विदेश से आई नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है. एयर कस्टम अधिकारियों ने नीदरलैंड (Netherlands) से आई नशे की खेप फॉरेन पोस्ट ऑफिस से जब्त की. लाखों के नशीले पदार्थ की तस्करी के लिए शातिरों ने जो नया तरीका अपनाया था. कस्टम अधिकारियों ने उसका भी पर्दाफाश कर दिया. दो अलग अलग पार्सल के जरिए आई इस खेप में एमडीएमए टैबलेट (MDMA Tablets), मेथामफेटामाइन और क्रिस्टल पाउडर में भी नशीले पदार्थ भेजे गए थे. विभागीय टीम ने एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत कार्रवाई की है.
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि नशे की ये खेप दो पार्सलों के जरिए आई थी.
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहला पार्सल सूबे के नामक्कल (Namakkal) इलाके में रहने वाले एक शख्स के नाम पर आया था.
वहीं दूसरा पार्सल चेन्नई के पते पर आया था जिसमें एक ग्रीटिंग कार्ड था, उसमें डच भाषा में 'जिफेलिसी टीयर!' लिखा था, जिसका अर्थ है 'बधाई' होता है.
पार्सल में 26 ग्राम मेथामफेटामाइन क्रिस्टल भी था जिसकी कीमत 2.6 लाख रुपए बताई गई है.
दोनों पार्सल से लगभग 6.6 लाख रुपए का नशीला सामान बरामद हुआ.
नशे की गोलियों की बात करें तो इन 100 MDMA टेबलेट (Blue Punisher) की कीमत चार लाख बताई जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़