Rashifal Today 30 September 2024 : 30 सितंबर 2024, सोमवार के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और शुभ योग बन रहा है. वहीं सूर्य के घर में चंद्रमा का संचरण सिंह राशि के लोगों को कई लाभ देगा. ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल.
मेष राशि के लोग कार्य क्षेत्र से जुड़ी सभी चीजें संभाल कर रखें क्योंकि लापरवाही के चलते उनके गुम होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग को किसी भी नए सौदे के लिए हां कहने से पहले उस पर विचार मंथन करने के लिए पर्याप्त समय लेना है, साथ ही बिजनेस पार्टनर या किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी लेनी है. जीवनसाथी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है, इसलिए अपने सुख-दुख को उनके साथ साझा जरूर करें. युवा वर्ग गुरु के संपर्क में रहे, जिन लोगों का रोज मिलना जुलना संभव नहीं है, वह फोन के माध्यम से ही संपर्क में रहने का प्रयास करें. बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. कल तक आप जिस समस्या को लेकर परेशान थे, तो आज कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है. जितना ज्यादा तनाव मुक्त रहेंगे उतनी ही जल्दी सिर दर्द भी ठीक होगा.
इस राशि के लोग अनजान व्यक्ति के साथ काम करते वक्त सतर्क रहें, काम करने के साथ इधर-उधर की चीजों पर भी ध्यान बनाए रखें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारिक रुकावट में कुछ कमी आएगी, अब धीरे-धीरे कार्य प्रगति की ओर बढ़ेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ लेनदेन को लेकर जो भी कहा सुनी हुई थी, उस पर मिट्टी डाले और फिर से एक नई शुरुआत करें. घर के बाहर जाने से पहले बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लेकर ही बाहर जाए. कुछ करीबी रिश्ते को लेकर मन में जो गांठ बन गई थी, वह खुलती हुई दिखाई दे रही है. अपनी दवाइयों का समय पर सेवन करें, अन्यथा सुधरी हुई सेहत फिर से बिगड़ सकती है.
मिथुन राशि के जो लोग टीम लीडर है, वह कार्यों का हिस्सा बंटवारा योग्यता अनुसार करें. जिससे आपसी तालमेल बना रहे और काम के परिणाम भी संतोषजनक मिले. व्यापारी वर्ग की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, जो कार्य धन की वजह से रुके थे, अब उनके पूरे होने की संभावना है. पुराने दोस्तों के साथ मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा. जहां कुछ नई बातें होगी, तो कुछ पुरानी बातों को याद करके भावुक भी होंगे. परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का मौका मिलेगा. ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें अन्यथा आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
इस राशि के लोग सहकर्मी संग संबंध मधुर बनाकर रखें क्योंकि वर्कलोड बढ़ने पर आपको सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है, कारोबार में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही लोग पार्टनर को अपने बराबर समझे, उन्हें अपनी मर्जी अनुसार काम करने के लिए स्वतंत्र रखें. घर की सुख शांति पति-पत्नी के झगड़े की वजह से भंग हो सकती है इसलिए अपने झगड़ों को कमरे के भीतर ही सुलझाने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो आपको चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करना है.
सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अति उत्तम है, आप कार्यों को हाथ लगाएंगे और वह फटाफट होते चले जाएंगे. काम के सिलसिले में उच्च अधिकारी के साथ मुलाकात करनी पड़ सकती है, ऐसे में व्यापारी वर्ग को नपा तुला ही बोलने की कोशिश करनी है. जो लोग सट्टा बाजार में पैसा लगाते हैं, उन्हें आज लाभ होने की संभावना है. इधर की बात उधर करने की वजह से अपनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. राजनीति के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले युवा वर्ग को दूसरे लोगों की बातों को सुनना और समझना है, साथ ही उनकी समस्या का निदान ढूंढने का भी प्रयत्न करना है. पसंदीदा भोजन का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा लेकिन आपको ओवर ईटिंग करने से बचना है क्योंकि रात के समय सेहत खराब होने की आशंका है.
इस राशि के लोग अपने निर्णय पर दोबारा विचार मत करें, आपने जो भी फैसला लिया है उस पर अडिग रहे. व्यापारी वर्ग पूर्व के अनुभव के आधार पर बड़ा लाभ अर्जित करेंगे, साथ ही अपनी भाषा शैली से भी कई लोगों को प्रभावित करके उन्हें अपना स्थाई ग्राहक बनाने में सफल होंगे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में आ रही रुकावट को दूर करने का प्रयास करें अन्यथा आपकी आने वाली परीक्षा का स्कोर खराब हो सकता है. मन व्यथित रहेगा, जिस कारण घर पर रहना कम पसंद करेंगे. जिन लोगों को भी सर्वाइकल या स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या पहले से है, उन्हें आज के दिन दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
इस राशि के लोग अपने प्रयासों के जरिए कार्यक्षेत्र के माहौल में सुधार लाने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग को बड़ी धनराशि की उधारी करने से बचना है, साथ ही जो भी लेनदेन करें वह लिखित रूप से करें. युवा वर्ग खुद को अपडेट रखें, आधुनिक तकनीकी से लेकर आपके आस पास क्या हो रहा है, इन सभी बातों की जानकारी आपके पास होना जरूरी है. जिन महिलाओं पर बाहर के कामों के साथ-साथ घर की भी जिम्मेदारी है, उनके लिए आज का दिन एक नई चुनौती लेकर आ सकता है. फायरी प्लेनेट एक्टिव होने के कारण आपको अग्नि दुर्घटना से सचेत रहना है, बिजली या आग का काम करते समय जरूरी एहतियात बरतना भूलें.
धनु राशि के लोगों को पुराने रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता देनी है, आज के दिन पहले पेंडिंग कार्यों को पूरा करने की शुरुआत करें. जीवनसाथी यदि बिजनेस पार्टनर है, तो उनके सहयोग से आपको अच्छा फायदा होने की प्रबल संभावना है. दूसरे लोग क्या कर रहे हैं, आपके बारे में क्या सोच रहे ? इस पर ध्यान देने के बजाय युवा वर्ग को अपनी लाइफ पर ज्यादा फोकस करना है. आसपास के लोगों से यानी कि पड़ोसियों के साथ आपको प्रेम व्यवहार अच्छा रखना है, उनके साथ झगड़े से बचने का प्रयास करें. फाइबर युक्त अनाज सेवन का सेवन करें क्योंकि कब्जियत की समस्या बढ़ने की आशंका है.
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को ऑफिशियल ट्रिप पर जाने का मौका मिल सकता है. जहां काम के साथ-साथ आप मनोरंजन भी भरपूर करने वाले हैं. व्यापारी वर्ग को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है इसलिए अवसरों को लेकर चौकन्ना रहे और संपर्कों को भी मजबूत रखें. जो लोग आगे की शिक्षा विदेश में करने के लिए सोच रहे हैं, वह इसकी तैयारी अभी से शुरु कर दें. बच्चों की मानसिक सेहत का ध्यान रखें उनके सामने शब्दों का प्रयोग सोच समझकर करें. शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए प्रकृति के सानिध्य में रहे और उसका संरक्षण करें. इससे फिजिकली वर्कआउट होने के साथ-साथ आपको ताजी हवा भी मिलेगी.
कुंभ राशि के जिन लोगों की टारगेट और कमीशन बेस्ड नौकरी है, उनको अपने हिस्से के काम पूरा करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. जो लोग ऑनलाइन व्यापार चला रहे हैं, उन्हें कई शिकायतों के चलते माल रिटर्न स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है. तो वहीं दूसरी ओर जिन लोगों को आज बाहर जाने का प्लान है, वह यात्रा करने से बचें. संतान की सेहत के कारण बने बनाए प्लान कैंसिल करने पड़ सकते हैं, वैसी भी काम से ज्यादा संतान की सेहत जरूरी है. अर्थराइटिस के मरीजों की समस्या बढ़ने की आशंका है, कैल्शियम युक्त आहार सेवन करने के साथ सीढ़ी चढ़ने उतरने से बचने का प्रयास करें.
इस राशि के जिन लोगों की नई नौकरी है वह अपने काम को लेकर काफी एक्साइटेड होंगे और मन लगाकर काम करेंगे. अच्छी लागत में माल मिलने की संभावना है, इसलिए व्यापारी वर्ग निवेश के लिए तैयार रहें और पहले से ही वित्त व्यवस्था मजबूत करके रखें. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह समय का सदुपयोग करें, इस समय जितना ज्यादा हो सके मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करें साथ ही फिजिकली रूप से भी फिट रहने का प्रयास करें. पैसे को लेकर बड़े भाई के साथ आपकी कुछ बहसबाजी होने की आशंका है. पैरों में मोच आने की आशंका है, जो महिलाएं हील्स पहनते हैं वह आज के दिन इसे पहनना अवॉइड करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़