Advertisement
trendingPhotos815881
photoDetails1hindi

Russia: इतिहासकार ने की 24 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या, फिर किए शरीर के टुकड़े-टुकड़े; कोर्ट ने दी 12.5 साल की सजा

63 वर्षीय रूसी इतिहासकार (Russian Historian) ने पहले अपनी 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनस्तासिया याशेंको (Anastasia Yeschenko)  की हत्या की और फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाने के कोशिश कर रहा था.

पहले हत्या, फिर किए शव के टुकड़े

1/6
पहले हत्या, फिर किए शव के टुकड़े

63 साल के प्रोफेसर ओलेग सोकोलोव (Oleg Sokolov) ने अक्टूबर 2019 में अपनी 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड अनस्तासिया याशेंको (Anastasia Yeschenko) की हत्या की थी. इसके बाद उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे. (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

कैसे हुआ मामले का खुलासा

2/6
कैसे हुआ मामले का खुलासा

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार ओलेग सोकोलोव (Oleg Sokolov) पूरी तरह से नशे में धुत (Drunk) था और अनस्तासिया याशेंको (Anastasia Yeschenko) के कटे हाथों को नदी में फेंकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह खुद नदी में गिर गया. इसके बाद पास मौजूद एक ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

प्रोफेसर के घर पर मिले शव के टुकड़े

3/6
प्रोफेसर के घर पर मिले शव के टुकड़े

जब पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो प्रोफेसर की स्टूडेंट और गर्लफ्रेंड अनस्तासिया याशेंको (Anastasia Yeshchenko) के शव के टुकड़े उसके घर पर मिले. जांच एजेंसी ने कोर्ट में बताया था कि येशचेंको के शरीर टुकड़े के सोकोलोव के कमरे में भी मिले थे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

3 साल से साथ रहे थे दोनों

4/6
3 साल से साथ रहे थे दोनों

ओलेग सोकोलोव (Oleg Sokolov) और अनस्तासिया याशेंको (Anastasia Yeschenko) लंबे समय से रिलेशन में थे और तीन साल से मोइका नदी के किनारे एक फ्लैट में रहते थे. येशचेंको सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी में एक पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट थी और दोनों इतिहास के जानकार थे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

दोनों करने वाले थे शादी

5/6
दोनों करने वाले थे शादी

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अक्सर ऐतिहासिक कपड़े पहनते थे और नेपोलियन की तरह तैयार होते थे. साथ ही दोनों ऐतिहासिक घटनाओं को भी दोहराया करते थे. सोकोलोव ने अदालत में हत्या के आरोप को स्वीकार करते हुए कहा था कि मैं अपने किए से बेहद दुखी हूं. साथ ही उसने यह भी कहा बताया था कि मैं येशचेंको के साथ पिछले पांच साल से था और उससे शादी करने वाला था. मैं उसको अपने दोस्तों को अपनी पत्नी के तौर पर ही परिचित करवाता था. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

घर में बरामद हुए थे कई हथियार

6/6
घर में बरामद हुए थे कई हथियार

पुलिस ने सोकोलोव के बैग से अनस्तासिया याशेंको की कटी बाहों के अलावा एक पिस्तौल को बरामद किया था. इसके साथ ही प्रोफेसर के अपार्टमेंट से शॉटगन, चाकू, एक कुल्हाड़ी और कारतूस बरामद किए गए थे. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

ट्रेन्डिंग फोटोज़