Advertisement
trendingPhotos846895
photoDetails1hindi

Hina Khan का ग्लैमरस मोनोक्रोम लुक बना सनसनी, फैंस का आया एक्ट्रेस पर दिल

Hina Khan New Monochoro Photos: हिना खान (Hina Khan) आज कल अपनी हसीन तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. उनकी हर तस्वीर फैंस को मोहित कर रही है. हिना खान का हर लुक काफी मॉर्डन हैं. विंटर आउटफिट्स को उन्होंने काफी अच्छे से पेयर किया है. अब उनकी ये फोटो हम आपके लिए लेकर आएं हैं.  

हिना ने दिखाई अदाएं

1/7
हिना ने दिखाई अदाएं

हिना खान (Hina Khan) आज कल अपनी अदाएं अपने फैंस को दिखा रही हैं. उनके फैंस को उनकी हर अदा पसंद भी आ रही है. उन्होंने कहा कि यह तस्वीर प्रशंसकों को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए है. 

हिना खान ने बिखेरे जलवे

2/7
हिना खान ने बिखेरे जलवे

हिना खान (Hina Khan) के जलवे देख आप भी कहेंगे कि वह क्या खूब लग रही हैं. उनकी मोनोक्रोम फोटोज लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. 

कमाल लग रही हैं हिना

3/7
कमाल लग रही हैं हिना

हिना (Hina Khan)  फोटोज में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. हर फोटो में उनका लुक कमाल लग रहा है. इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'चलिए मैं आपको डिस्ट्रैक्ट करती हूं.'

काफी स्टाइलिश है हिना का आउटफिट

4/7
काफी स्टाइलिश है हिना का आउटफिट

हिना (Hina Khan) ने स्टाइलिश तरीके से अपना आउटफिट कैरी किया है. लॉन्ग कोट के साथ उन्होंने क्रिस-क्रॉस स्टॉकिंग पहनी हैं. 

हिना खान ने दिए कमाल के पोज

5/7
हिना खान ने दिए कमाल के पोज

हिना खान (Hina Khan)  ने इसके ऊपर लॉन्ग बूट कैरी किए हैं. हर फोटो में वे एक से बढ़ कर एक पोज दे रही हैं. 

हिना हैं ग्लैम गर्ल

6/7
हिना हैं ग्लैम गर्ल

हिना खान (Hina Khan) की तस्वीरों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वे टीवी नहीं बल्कि बड़े पर्दे की ग्लैम गर्ल हैं. हिना हर लुक में कमाल लगती हैं. 

फैंस को ऐसे देती हैं गिफ्ट

7/7
फैंस को ऐसे देती हैं गिफ्ट

बता दें, बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर से बाहर आने के बाद हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वे फैंस के साथ अक्सर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़