Advertisement
trendingPhotos2592770
photoDetails1hindi

400 टर्मिनल गेट, 26 करोड़ पैसेंजर, इतना लंबा-चौड़ा कि समा जाए पूरा मुंबई शहर...इस मुस्लिम देश में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

World Most Expensive Airport: दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट दुबई में बनकर तैयार होने वाला है.  यह एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि इसमें मुंबई जैसे कई शहर समा जाएंगे. दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इतना लंबा-चौड़ा है कि यहां अगर कोई खो जाए तो उसे खोजने में पसीने छूट जाएंगे.  

World Biggest Airport

1/7
 World Biggest Airport

World Biggest Airport: दुबई अपनी रईसी के लिए जाना जाता है. यहां से शेख, बड़ी-बड़ी इमारते, सोने-चांदी और चमचमाती सड़कें.अब इस देश के साथ एक नया रिकॉर्ड जुड़ने जा रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट दुबई में बनकर तैयार होने वाला है.  यह एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि इसमें मुंबई जैसे कई शहर समा जाएंगे. दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इतना लंबा-चौड़ा है कि यहां अगर कोई खो जाए तो उसे खोजने में पसीने छूट जाएंगे.  

 

400 टर्मिनल गेट

2/7
 400 टर्मिनल गेट

 

UAE के दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार है. दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट सऊदी अरब के दम्माम (Dammam) में हैं. अल मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Al Maktoum International Airport) दुनिया का सबसे बड़ा हवाईअड्डा है. इस एयरपोर्ट पर 400 टर्मिनल गेट होंगे.  

26 करोड़ पैसेंजर

3/7
 26 करोड़ पैसेंजर

 नया एयरपोर्ट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 5 गुना बड़ा है. इस एयरपोर्ट पर हर साल 26 करोड़ पैसेंजर सफर कर सकते हैं. अल मखतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 पैरेलल रनवे है, जहां एक साथ 5 विमान टेकऑफ या लैंड कर सकते हैं.  

₹30,05,27,32,50,000 का खर्च

4/7
  ₹30,05,27,32,50,000 का खर्च

 

इस एयरपोर्ट को बनाने में 35 अरब डॉलर, यानी करीब  ₹30,05,27,32,50,000 का खर्च आया है. UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने दुबई की जरूरतों को देखते हुए इसे निर्माण का आदेश दिया.  

कितना लंबा -चौड़ा एयरपोर्ट

5/7
  कितना लंबा -चौड़ा एयरपोर्ट

 

इस एयरपोर्ट का कुल एरिया 70 स्क्वायर किमी का है. इससे बनने में 10 साल लगने वाले हैं. इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन को भी इसी एयरपोर्ट पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा.  

एयरपोर्ट के पास बसेगा शहर

6/7
 एयरपोर्ट के पास बसेगा शहर

 

दुबई के इस एयरपोर्ट के पास चारों ओर एक पूरा शहर बसाया जाएगा. इससे 10 लाख लोगों के हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम भी पूरा होगा. यह एयरपोर्ट न केवल सबसे बड़ा बल्कि सबसे महंगे एयरपोर्ट में से एक होगा. 

कभी पार्किंग का किय़ा काम

7/7
 कभी पार्किंग का किय़ा काम

 

कोरोना के समय यहां विमानों की पार्किंग की जाती थी.  यह कोरोना के समय एमिरेट एयरलाइन्स के डबल-डेकर एयरबस A380 और कई दूसरे विमानों की पार्किंग के काम आता था. यहां एयरशो किए जाते थे, लेकिन अब वहां दुनिया का सबसे बड़ा और विशाल एयरपोर्ट बन रहा है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़