Rajasthan: Police Constable को नंगा करके पीटा, विधवा के साथ कर रहा था ये काम
Advertisement
trendingNow1886214

Rajasthan: Police Constable को नंगा करके पीटा, विधवा के साथ कर रहा था ये काम

Police Constable Beaten Up By Villagers: वायरल वीडियो में गांव वाले कहते नजर आ रहे हैं कि कांस्टेबल आए दिन गांव में आकर रौब झाड़ता है. महिला के घर पर नॉनवेज पार्टी करता है. महिला विधवा है, उसकी तीन बेटियां हैं. कांस्टेबल की बेटियों पर बुरी नजर थी.

पुलिस कांस्टेबल को पीटते हुए गांव वाले | फोटो साभार- सोशल मीडिया

विवेक, प्रतापगढ़: राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में आदिवासी बहुल घंटाली थाना इलाके के एक गांव में शनिवार को पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) को स्थानीय लोगों ने नंगा करके पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. बाद में पुलिस गांव वालों को समझा-बुझाकर कांस्टेबल को अपने साथ ले गई. बता दें कि कांस्टेबल पीपलखूंट थाने में तैनात है और किसी के बुलावे पर वहां गया था. पुलिस ने सिपाही की शिकायत के आधार पर गांव वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

गांव वालों ने कांस्टेबल की पिटाई क्यों की?

पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल लालूराम खराड़ी ने पानघाटी गांव में एक महिला को 15 हजार रुपये उधार दिए हुए थे. वह महिला से उधार रुपये वापस लेने गया था. वहां महिला के कहने पर वह खाना खाने लगा. खाने में नॉनवेज था. इसकी भनक जब महिला के देवर और जेठ के परिवार को मिली तो वे ग्रामीणों के साथ वहां पहुंच गए. वो लोग कांस्टेबल पर आए दिन गांव आने और मीट पार्टी करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई करने लगे.

ये भी पढ़ें- कस्टम डिपार्टमेंट के आगे नहीं चली तस्करों की चालाकी, ऐसे छुपाकर ला रहे थे सोना; खुली पोल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गांव वाले कांस्टेबल को पीटते-पीटते खेत में ले गए और वहां उसे नंगा करके पेड़ से बांध दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जान लें कि कांस्टेबल लालूराम की ड्यूटी लॉकडाउन के चलते पीपलखूंट कस्बे के मेन मार्केट में थी. जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होकर पुलिस के पास पहुंचा तब उसकी खोज की गई. लेकिन वह मेन मार्केट में अपनी ड्यूटी पर नहीं मिला. इस बीच किसी ने घंटाली थाना पुलिस को सूचना दी कि सिपाही लालूराम की गांव वाले पिटाई कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम पानघाटी गांव पहुंची और कांस्टेबल को छुड़ाकर अपने साथ ले गई. कांस्टेबल के सिर में मामूली चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- नया एंड्रॉयड फोन न दिलाने पर भड़का युवक, फिर दादी के साथ कर दिया कुछ ऐसा

कांस्टेबल को पीटने वाले आरोपियों की दलील

वायरल वीडियो में गांव वाले कहते नजर आ रहे हैं कि कांस्टेबल आए दिन गांव में आकर रौब झाड़ता है. महिला के घर पर नॉनवेज पार्टी करता है. महिला विधवा है, उसकी तीन बेटियां हैं. महिला के परिजनों का यह भी कहना है कि कांस्टेबल की इन बेटियों पर बुरी नजर थी. उसे कई बार समझाया गया लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. इसलिए सबक सिखाने के लिए से पीटा गया.

LIVE TV

Trending news