डीसीपी ने बताया, ‘दोनों कुछ समय से एक-दूसरे के सम्पर्क में थे और कथित तौर पर उनमें करीबी संबंध थे. बाद में महिला हेड कांस्टेबल ने अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.'
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने मंगलवार को एक महिला हेड कांस्टेबल को राजस्थान पुलिस सेवा (Rajasthan Police Service) अधिकारी को कथित रूप से ब्लैकमेल कर धन वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
आरोपी हेड कांस्टेबल बूदीं में तैनात है जबकि आरपीएस अधिकारी अन्य जिले में उपाधीक्षक पद पर तैनात है. जयपुर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) पारिस देशमुख ने बताया, ‘दोनों कुछ समय से एक-दूसरे के सम्पर्क में थे और कथित तौर पर उनमें करीबी संबंध थे. बाद में महिला हेड कांस्टेबल ने अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और अब तक अधिकारी से कथित रूप से 5.5 लाख रुपये की उगाही कर चुकी है.’
ये भी पढ़ें-कोरोना में भी चरम पर भ्रष्टाचार, ACB ने रिश्वत लेते हुए Head Constable को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि अधिकारी ने इस संबंध में पिछले सप्ताह जयपुर के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. प्राथमिक अनुसंधान के बाद महिला हेड कांस्टेबल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट-भाषा)