बोकारो में अपराधी बेखौफ! बंद कमरे से 70 हजार रुपए की चोरी को अंजाम देकर फरार
Advertisement
trendingNow1909170

बोकारो में अपराधी बेखौफ! बंद कमरे से 70 हजार रुपए की चोरी को अंजाम देकर फरार

Bokaro Crime News: बंद कमरे में चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर वहां से फरार हो गए.

बोकारो में अपराधी बेखौफ! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bokaro: बोकारो के चास थाना क्षेत्र के पूर्णिमा लॉज के बंद कमरे में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित के अनुसार, यहां से करीब 70 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट हई है. यह घटना चास थाना क्षेत्र की है.

बता दें कि चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित पूर्णिमा लॉज के एक बंद कमरे में चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर वहां से फरार हो गए. यह कमरा जनवरी से बंद है. इससे पहले यहां एक बुजुर्ग रहा करता था.

इधर, घटना के बाद सुबह जब परिजनों ने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है तब उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में नहीं थम रहा Cyber Crime! देवघर से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 13 मोबाइल फोन बरामद

पीड़ित के अनुसार, इस कमरे से करीब 70 हजार के सामान की चोरी की गई है. पीड़ित का कहना है कि यह उनके दादा-दादी का कमरा है जोकि पिछले कई दिनों से बंद था.

वहीं, घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

(इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा)

Trending news