Gaya News: आरोपी ने लाठी-डंडे से बुजुर्ग की पिटाई की थी. फिर इलाज करवाने के बहाने उसे अपने घर पर रखा, जहां उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Gaya: बिहार के गया जिले के गुरुआ प्रखंड से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, गुरुआ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले मुसाफिर पासवान से गांव के ही एक गुमटी वाले दुकानदार के द्वारा 25 रुपये बकाया राशि का भुगतान करने के लिए बोला गया. इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि आखिर में मारपीट के बाद मुसाफिर पासवान की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, 25 रुपये उधार मांगे जाने पर मुसाफिर पासवान ने गुमटी दुकानदार को 500 रुपये का नोट दिया और बोला कि बकाया राशि काट लो लेकिन दुकानदार ने नोट रख लिया और पैसा उसे वापस नहीं किया.
जब मुसाफिर ने अपना बचा पैसा मांगा तो दुकानदार ने पैसे लेने की बात से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद मुसाफिर पासवान अपने घर चले गए. वहीं, 29 अप्रैल को फिर बकाया राशि को लेकर बात हुई तो गुमटी दुकानदार ने मुसाफिर पासवान की जमकर पिटाई कर दी.
इस घटना में मुसाफिर के पैर टूट गए. पैर टूटने के बाद आनन-फानन में गुमटी दुकानदार गिलेन्द्र मांझी ने अपने बाइक से मुसाफिर पासवान को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गया. जहां इलाज करवाया गया इलाज का पूरा खर्च भी दुकानदार ने ही दिया.
ये भी पढ़ें- Begusarai में मौत ने मचाया 'तांडव', एक साथ पांच घरों के बुझे चिराग
इसके बाद दुकानदार मुसाफिर पासवान को अपने घर लेकर चला आया और इसकी सूचना उसके घर वालो को दी लेकिन उसी रात में ही मुसाफिर पासवान की मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा दल बल के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया.
घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है. वहीं, घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने नामजद लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. घटना के संबंध में आरोपी दुकानदार ने इस घटना को लेकर अपनी गलती को भी स्वीकार किया है.
(इनपुट- जय प्रकाश कुमार)