मध्य प्रदेश के उज्जैन से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद देवास से भी 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये दोनों लोग यूपी नंबर की कार से जा रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया. दोनों लोगों पर विकास की मदद करने का आरोप है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के उज्जैन से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद देवास से भी 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये दोनों लोग यूपी नंबर की कार से जा रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया. दोनों लोगों पर विकास की मदद करने का आरोप है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को जो कार बरामद हुई है, वो लखनऊ के रहने वाले मनोज कुमार यादव के नाम रजिस्टर्ड है.
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनसार विकास दुबे कोटा के रास्ते उज्जैन पहुंचा था. यही नहीं, सूत्रों ने ये भी बताया कि विकास दुबे की मदद उत्तर प्रदेश के दो वकीलों ने की है. विकास की मदद के लिए वे उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सवाल: विकास दुबे गिरफ्तार हुआ या सरेंडर कर खुद को बचाने की साजिश रची?
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार विकास दुबे को इंदौर से चार्टर्ड प्लेन के जरिए यूपी लाया जाएगा. फिलहाल यूपी एसटीएस की टीम इंदौर आ रही है.
गौरतलब है कि कानपुर एनकाउंटर का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार हो गया. वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आया था. उसे सबसे पहले महाकाल मंदिर के गार्ड ने पहचाना और उसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उज्जैन पुलिस को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने यह भी ट्वीट किया, 'जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएँगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है...'