पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी प्रीतम सिंह गोवर्धनविलास थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, अपहरण, चोरी, हथियार रखने और मारपीट जैसे 27 मुकदमे दर्ज हैं.
Trending Photos
Udaipur: उदयपुर पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और सुखेर थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की टीम ने अपनी कार्रवाई में आदतन अपराधी और उसके साथी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
3 पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अशोक मीणा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल प्रह्लाद कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अवैध हथियार के साथ दो बदमाश कार में सवार होकर सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी की तरफ आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने अंबेरी पुलिया के पास नाकेबंदी की. इस दौरान एक संदिग्ध अल्टो कार को पुलिस ने रोका, तो कार में सवार दो युवक पुलिस को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने युवकों की और कार की तलाशी ली. तो पुलिस ने उनके पास से 3 अवैध पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए. इस पर पुलिस ने बेदला निवासी प्रीतम सिंह उर्फ बंटी और नागेंद्र सिंह झाला को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-मार्बल व्यवसाई पर हुई फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर आरोपी बोला-छूटने के बाद जान से मार दूंगा
आरोपी पर 27 गंभीर मामले दर्ज
पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी प्रीतम सिंह गोवर्धनविलास थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, अपहरण, चोरी, हथियार रखने और मारपीट जैसे 27 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि यह हथियार उसने अपने स्वयं के लिए खरीदे थे. वहीं पुलिस मामले में प्रीतम और उसके साथी से विस्तार से पूछताछ कर रही हैं.
(Reporter: अविनाश जगनावत)