Khushdeep Bansal Arrested: कभी संसद का वास्तु दोष किया था दूर, अब 65 करोड़ के फ्राड में भाई समेत गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12098450

Khushdeep Bansal Arrested: कभी संसद का वास्तु दोष किया था दूर, अब 65 करोड़ के फ्राड में भाई समेत गिरफ्तार

Delhi News: असम पुलिस (Assam Police) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वास्तु शास्त्री खुशदीप बंसल (Khushdeep Bansal) को उनके भाई के साथ बाराखंभा इलाके के पास स्थित मॉर्डन स्कूल के पास से गिरफ्तार किया. फिर असम पुलिस आरोपियों को ट्रांसिट रिमांड पर ले गई. 

Khushdeep Bansal Arrested: कभी संसद का वास्तु दोष किया था दूर, अब 65 करोड़ के फ्राड में भाई समेत गिरफ्तार

Khushdeep Bansal News: असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ जानेमाने वास्तु शास्त्री खुशदीप बंसल को उनके भाई हरीश के साथ 65 करोड़ की जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट (CI) ने दोनों को दिल्ली के बाराखंभा इलाके स्थित मॉर्डन स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है. सोमवार सुबह असम पुलिस आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर असम रवाना हो गई. असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से संपर्क किया था कि खुशदीप बंसल के गैर जमानती वारंट हैं. वो सैनिक फार्म में रहते हैं इसके बाद पुलिस टीम ने खुशदीप बंसल व उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया.

आटोनामस काउंसिल घोटाले में शामिल होने का आरोप

असम में चल रहे 65 करोड़ रुपये के आटोनामस काउंसिल घोटाले में पांच आरोपी हैं. यह मामला साल 2022 का है. इनमें मध्य प्रदेश के एक कांग्रेसी नेता का बेटा भी शामिल है. इस मामले में गुवाहाटी हाईकोर्ट ने सर्च वारंट जारी किया था. दिल्ली की सबरवाल ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक कमल सबरवाल ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

संसद की लाइब्रेरी का वास्तुदोष दूर किया था

आरोपी वास्तुशास्त्री ने दिल्ली पुलिस के सामने कहा है कि उसने किसी को कमल सबरवाल से मिलवाया था. उसने ठगी की है वहीं असम पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों ने मिलकर जालसाजी की है. डॉ. बंसल कई राज्य सरकार की परियोजनाओं में सलाहकार और प्रमुख व्यवसायियों और उद्योगपतियों के रणनीतिक सलाहकार रहे हैं. डॉक्टर बंसल ने कहा था की संसद भवन में जो लाइब्रेरी है उसमें वास्तुदोष है ,इसलिए सरकारें गिर जाती हैं. 1997 में खुशदीप बंसल ने संसद की लाइब्रेरी का वास्तुदोष दूर किया था.

Trending news