BHU PG Admission 2022: रजिस्ट्रेशन करते समय छात्र द्वारा की गई किसी भी गलती के लिए बीएचयू (BHU) जिम्मेदार नहीं होगा.
Trending Photos
BHU PG Admission 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने पोस्टग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओपन कर दिया है. छात्र ध्यान दें कि विश्वविद्यालय केवल उन छात्रों को ही बीएचयू पीजी प्रवेश 2022 (BHU PG Admission 2022) के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा, जो सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG 2022) में उपस्थित हुए थे. छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीएचयू पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपनी चॉइस के पाठ्यक्रम के लिए अपनी एलिजिबिलिटी की जांच आवश्य कर लें. बीएचयू के बयान में कहा है कि एडमिशन की प्रक्रिया छात्रों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर आगे बढ़ेगी.
बीएचयू पीजी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, छात्रों को अपना सीयूईटी एप्लिकेशन नंबर और सीयूईटी रोल नंबर जमा करना होगा.
BHU PG Admission 2022: बीएचयू पीजी रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले, छात्रों को नीचे दी गई निम्नलिखित चीजें सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है.
1. पीईटी बुलेटिन में दी गई एलिजिबिलिटी के अनुसार छात्र ने कम से कम ग्रेजुएशन पूरी की हो. साथ ही उनके पास न्यूनतम दो वर्ष या चार सेमेस्टर की मार्कशीट अवश्य होनी चाहिए.
2. इसके अलावा छात्र स्पेसिफिक पाठ्यक्रम की एलिजिबिलिटी के अनुसार सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG 2022) में उपस्थित होना चाहिए.
3. उपर दिए हए पॉइंट 1 और पॉइंट 2 के अनुसार केवल एलिजिबल छात्र को ही रजिस्ट्रेशन करना चाहिए.
4. बता दें कि रजिस्ट्रेशन करते समय छात्र द्वारा की गई किसी भी गलती के लिए बीएचयू (BHU) जिम्मेदार नहीं होगा.